Railway News: कोटा रेल मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन में ठहरेगी बीकानेर व भगत की कोठी एक्सप्रेस
Railway News: यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए रेलवे बढ़ाई ठहराव की अवधि
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 04 Apr 2023 10:15:10 AM (IST)
Updated Date: Tue, 04 Apr 2023 10:15:56 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 20845/20846 बिलासपुर - बीकानेर एक्सप्रेस एवं 20843/ 20844 बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल अंतर्गत विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में ठहराव की अवधि बढ़ा दी है।
अब यह सुविधा 30 सितंबर तक मिलती रहेगी। पूर्व में जो तिथि निर्धारित थी, उसके अनुसार सोमवार को अंतिम दिन था। लेकिन यात्री चाह रहे हैं कि इस स्टेशन में दोनों ट्रेन ठहरती रहे। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए है। हालांकि बाद में यात्रियों से मिलने वाले रिस्पांस को देखते हुए इसी तरह अवधि बढ़ाई जा सकती है। बाद में सुविधा स्थायी भी हो सकती है।
इस सुविधा के तहत बिलासपुर से छूटने 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 13:48 बजे पहुंचकर 13:50 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 14:23 बजे पहुंचकर 14:25 बजे रवाना होगी।
रेलवे के अनुसार यात्रियों के ट्रेन से उतरने व चढ़ने के लिए दो मिनट का समय पर्याप्त है। वहीं भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 14:23 बजे पहुंचेगी और दो मिनट स्टापेज के बाद 14:25 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन इस रेलवे स्टेशन में 13:48 बजे पहुंचकर 13:50 बजे रवाना होगी। रेलवे ने जिस तरह ठहराव की अवधि छह माह के लिए बढ़ाई है। उसे देखते हुए यह माना जा सकता है कि इस स्टेशन में ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता थी। इसीलिए यात्रियों के द्वारा लगातार रेल प्रशासन से मांग भी की जा रही थी। आने वाले दिनों में स्थाई सुविधा करने की उम्मीद भी बढ़ गई है।