Bilaspur News : स्टेशन के सुंदरीकरण के लिए टूटने लगे रेलवे क्वार्टर
अमृत मिशन योजना के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन का विकास होना है। इसके लिए शुरुआती कार्य शुरू हो गए है। इसके तहत सबसे पहले सर्कुलेटिंग
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 22 Jul 2023 04:24:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Jul 2023 04:24:05 PM (IST)

बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन का विकास होना है। इसके लिए शुरुआती कार्य शुरू हो गए है। इसके तहत सबसे पहले सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित किया जाएगा। इस कार्य के आड़े आ रहे रेलवे 10 पुराने क्वार्टर को तोड़ने का काम प्रारंभ हो गया है। नोटिस के बाद लगभग सभी क्वार्टर खाली कर दिए गए हैं।
अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के 49 स्टेशनों को चयन किया गया है। इसमें बिलासपुर के अलावा उसलापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। पहले चरण में रेलवे ने उसलापुर से कार्य करने का निर्णय लिया गया है। चूंकि इस योजना में स्टेशन के अलावा स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके लिए जो योजना बनाई गई है, उसमे इस कार्य को पूरा करने के लिए बड़े क्षेत्र की आवश्यकता है।
जब इसकी प्लानिंग की गई तो रेलवे के क्वार्टर आड़े आए। रेलवे के अनुसार ये सभी क्वार्टर काफी पुराने हैं और जर्जर स्थिति में है। हालांकि यहां कर्मचारी परिवार के साथ रहते हैं। इसलिए सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर खाली करने के लिए कहा गया। कुछ कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि अभी बरसात में कहां जाएंगे। तोड़फ़ोड का कार्य बरसात में बाद किया जाए। लेकिन, रेलवे ने उनकी एक नहीं सुनी।
लिहाज सभी को क्वार्टर छोड़ना पड़ा। शनिवार से रेलवे ने क्वार्टर तोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया है। बस पहले इसके दरवाजे व खड़कियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। दरअसल पुराने दरवाजे व खिड़की मजबूत है और इसका उपयोग किया जा सकता है। जब खिड़की - दरवाजे निकल जाएंगे, उसके बाद क्वार्टर को ढहाया जाएगा। सब पूरा एरिया क्लीन हो जाएगा, उसके बाद योजना के तहत स्टेशन का स्वरूप नजर आने लगेगा। एप्रोच सड़क भी बनाई जाएगी।