Raksha Bandhan 2025: पीली डाक पेटियों से समय पर पहुंचेंगी राखियां… डाक विभाग की पहल से बहनें खुश
Raksha Bandhan 2025: खबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है। डाक विभाग द्वारा जगह-जगह पीली डाक पेटियां लगाई जा रही हैं। भाइयों को भेजी जाने वाली राखियां इन डाल जा रही हैं। डाक विभाग ने इन राखियों पर सही समय पर पहुंचाने की व्यवस्था की है।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 12:37:12 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 12:37:12 PM (IST)
बिलासपुर में डाक विभाग द्वारा लगाई गई पीली डाक पेटियां।HighLights
- रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए पहल
- बहनों की भावनाओं को समय
पर पहुंचाना लक्ष्य
- राखियों के साथ चिट्ठियां भी डाली जा सकती हैं
नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर, Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन से पहले डाक विभाग ने एक खास पहल करते हुए राखियों के सुरक्षित और समय पर वितरण के लिए पीली डाक पेटियों की शुरुआत की है। बिलासपुर सहित संभाग के सभी प्रमुख डाकघरों में ये विशेष पेटियां लगाई जा रही हैं।
विभाग का उद्देश्य है कि बहनों की राखियां तय समय पर उनके भाइयों तक पहुंच जाए। डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए इस बार एक विशेष व्यवस्था की है।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - 100 साल बाद इस बार राखी पर भद्रा का साया नहीं, बहनें भाई की कलाई पर दिनभर बांध सकेंगी रेशम की डोर
पीली डाक पेटियां यानी राखी या भाई के नाम चिट्ठी
- बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और मुंगेली जिलों के प्रमुख डाकघरों में पीली डाक पेटियां लगाई हैं। इनमें सिर्फ राखी और उनसे जुड़े पत्र डाले जा सकेंगे। यह डाक अलग से संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर प्रोसेस की जाएगी।
- डाक अधीक्षक विनय प्रसाद ने बताया कि इन पेटियों को रोजाना निर्धारित समय पर खाली किया जाएगा और इसमें डाली गई राखियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए समय पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
- बहनें चाहें तो स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ट्रैकिंग की सुविधा का लाभ भी उठा सकती हैं। रक्षाबंधन जैसे भावनात्मक पर्व पर यह पहल बहनों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि राखियां सही समय पर भाइयों के पास पहुंचें और त्योहार की गरिमा बनी रहे।