
बिलासपुर। पुलिस मैदान में अब नगर निगम का रावण आकार लेने लगा है। समय कम होने से तेज गति से काम कराया जा रहा है। निगम प्रबन्धन के मुताबिक विजयादशमी की सुबह तक काम पूरा कर लिया जाएगा और शाम को धूमधाम से विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।
नगर निगम के रावण दहन समारोह के अलावा शहर में अन्य प्रमुख रावण दहन समितियों भी इस बार धूमधाम से रावण दहन उत्सव मानने वाली है। ऐसे में समितियो की तैयारी भी जोरों से चल रही है। लाल बहादुर शास्त्री मैदान में रावण बनकर तैयार हो चुका है। वही नूतन चौक सरकंडा, पुराना बस स्टैंड चौक, तिफरा, रेलवे एनएआई मैदान, कुदुदंड आदि क्षेत्र में भी बड़े रावण कद के रावण बन रहे है, जिनका काम अंतिम चरण में पहुच चुका है। जिनका काम देर रात तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में इस बार लंबे कद काठी के रावण का पुतला दहन कर धूमधाम से विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।
बाजार में 100 रुपए से पांच हजार तक के रावण के पुतले
बाजार में रेडमेंट रावण के पुतले भी उपलब्ध है। जो दो फिट से 30 फिट तक के है। जिनकी कीमत 100 रुपए से लेकर पांच हजार रुपए तक है। जिनकी भी खूब बिक्री हो रही है। शहर अंतर्गत पुराना बस स्टैंड चौक, राजीव गांधी चौक, शनिचरी बाजार, गांधी चौक के सात कुछ अन्य स्थानों में रेडमेंट रावण की बिक्री हो रही है।
जमकर होगी आतिशबाजी
कोरोना महामारी की वजह से बीते दो साल से विजयदशमी पर्व धूमधाम से नहीं बन पाया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है, ऐसे इस पर्व के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। वही रावण दहन समिति भी पूरे उत्साह के साथ पर्व मनाने की तैयारी कर चुकी है। खासकर इस बार समारोह के दौरान जमकर आतिशबाजी होगी। जिसके लिए समितियों ने बड़ी मात्रा में पटाखों की खरीदी की है। ऐसे में समारोह के दौरान आसमान सतरंगी नजर आएगा।