
बिलासपुर। शिव दुर्गा मंदिर ज्योति कक्ष का निर्माण किया जाएगा। शिव दुर्गा मंदिर समिति अंबेडकरनगर मगरपारा का अब नए सिरे से जीर्णोद्धार होगा। मंदिर समिति की बैठक में पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया । सर्वसम्मति से मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार साहू को मनोनीत किया गया है।
सचिव के पद पर कोमल मेंश्राम को जिम्मेदारी दी गई है। आज मंदिर समिति के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर सर्व सम्मति से पूर्व पार्षद महेश चंदिकापुरे तथा प्रदीप विश्वकर्मा ,प्रमोद साव को संरक्षक बनाया गया है। संजीव रजनी मेश्राम,विनोद महाणा को मंदिर में पूजा का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष अजय भोई, श्वेता चंद्रिकापुरे कोषाध्यक्ष शशि विश्वकर्मा, को दायित्व दिया गया है।
कार्यकारिणी समिति में अनीता सिद्ध ,रागिनी भोई के अलावा सदस्यों के रूप में सौरभ लाल, अनिल टंडन, संदीप साहू, पवन मेश्राम ,नीलेश मेश्राम, रवि ऊके .श्याम बढ़गे, दीपक साहू, घनश्याम तोलानी ,मनमोहन ,इंद्रजीत सोनी भारती वर्मा , वर्षा ठावरे ,मीनाक्षी बोमरडे,प प्रिया गेडाम,जागृति चंद्रिकापुरे ,गीता सिद्ध, मनीषा सिद्ध एवं निशांत ऊके के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
आज की बैठक में समिति ने यह भी तय किया है कि शिव दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए सभी मिलकर समिति के पदाधिकारियों सहयोग राशि एकत्र करेंगे तथा मंदिर में ज्योति कलश कक्ष एवं मंदिर जीर्णोद्धार निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग राशि से की जाएगी जिसमें ज्योति कलश निर्माण के लिए साहू परिवार की तरफ से स्वर्ग वासी सूरज प्रसाद साहू के स्मिति में भवन निर्माण की जिम्मेदारी ली उनकी पत्नी द्वारा श्याम बाई साहू ने तथा सचिव कोमल मेश्राम ने 11हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
मंदिर जीर्णोद्धार के लिए बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों ने आपसी सहमति से नवरात्रि तथा शिवरात्रित्यौहार पर मंदिर में कार्यक्रमों के आयोजन करने की तैयारी को लेकर चर्चा की है। इस बैठक में शिव दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर शीतला माता एवं संतोषी माता की के मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही मंदिर समिति के पंजीयन तथा मंदिर का उन्नयन करने के लिए सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ सहयोग राशि एकत्र करने को लेकर रायशुमारी हुई। आज की बैठक में प्रमुख रूप से मंदिर समिति का पंजीयन कराने तथा समिति के विस्तार करने एवं अन्य आयोजनों को लेकर चर्चा हुई।