बिलासपुर। रेल सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त मेहनत रंग लाई। बिलासपुर स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया गया है। आरोपित के खिलाफ जीआरपी धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना 28 जून 22 की है। सपनाई पाली सक्ती जिला जांजगीर- चांपा निवासी महेंद्र सिदार 08748 में पेंड्रारोड स्टेशन से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे। आगे की यात्रा के लिए ट्रेन नहीं होने के कारण बिलासपुर स्टेशन पर ही सो गए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल कीमती 13 हजार रुपये को किसी ने चोरी कर लिया।
यात्री ने इसकी प्रथम सूचना जीआरपी थाने में दी। इस पर महिला आरक्षक निधि द्वारा सीसीटीवी जांच की गई। जिसमें संदेही की पहचान हुई। इस दौरान मामले की जानकारी वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ल को दी गई। उनके निर्देशन पर बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट तथा टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को जीआरपी बिलासपुर से समन्वय कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया। आदेशानुसार पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट बिलासपुर भास्कर सोनी के नेतृत्व में पोस्ट अधिकारी व स्टाफ एवं टीओपीबी टास्क टीम -एक सहायक उपनिरीक्षक एसएल बघेल एवं स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से पतासाजी की गई।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रा वृत्तांत पर निबंध प्रतियोगिता,विजेता को मिलेगा 10 हजार रुपये का पुरस्कार
इसके अलावा प्रार्थी के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर निगरानी भी की जा रही है। इसी दौरान सीसीटीवी से प्राप्त हुलिए से मिलते - जुलते एक व्यक्ति को बिलासपुर स्टेशन सामान्य प्रतीक्षालय पकड़ा गया। वह मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा था। इस दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम संतोष कुमार सिन्हा (36) निवासी खल्लारी मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 36 राजेंद्र वार्ड महादेव घाट रायपुर बताया। उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। यात्री को मोबाइल मिलने की सूचना भी दे दी गई। न्यायालय के आदेश पर मोबाइल यात्री के सुपुर्द किया जाएगा।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close
- # Railway Station Bilaspur
- # Railway News
- # South East Central Railway Bilaspur
- # Rail Division Bilaspur
- # Railway Division
- # Railway Bilaspur
- # Rail Administration
- # Railway Station Bilaspur
- # Railway News
- # South East Central Railway Bilaspur
- # रेल प्रशासन
- # बिलासपुर रेलवे स्टेशन
- # रेलवे स्टेशन बिलासपुर
- # रेलवे समाचार
- # दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
- # रेल मंडल बिलासपुर
- # रेलवे डिवीजन
- # रेलवे बिलासपुर
- # रेल सुरक्षा बल
- # आरपीएफ बिलासपुर