ट्रेन के ऊपर चढ़कर ले रहा था सेल्फी, ओएचई तार की चपेट में आने से हुई मौत
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि बेलगहना रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी ले रहा किशोर ओएचई तार के करेंट की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने पर उसे सिम्स में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम हरदी निवासी धनराज बघेल पिता उत्तम बघेल (16) 29 जनवरी को अपने बड़े पिता व अन्य परिचित के साथ प
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 03 Feb 2020 04:01:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Feb 2020 04:01:00 AM (IST)

बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बेलगहना रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी ले रहा किशोर ओएचई तार के करेंट की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने पर उसे सिम्स में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम हरदी निवासी धनराज बघेल पिता उत्तम बघेल (16) 29 जनवरी को अपने बड़े पिता व अन्य परिचित के साथ पंथी नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने बेलगहना के पास गांव गया था। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी गांव लौटने के लिए बेलगहना रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में डीजल इंजन वाली ट्रेन खड़ी थी। धनराज अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के लिए इंजन के पास गया। इसके बाद वह ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। दरअसल, धनराज डीजल इंजन को देखकर भूल गया कि ऊपर ओएचई तार में करेंट प्रवाहित हो रहा है। इसके चलते वह डीजल इंजन में चढ़कर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। करेंट की चपेट में आने से किशोरी बुरी तरह से झुलसकर बेहोश हो गया। इस पर परिजन उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर आए। तब से सिम्स के बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा था। रविवार को उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।