बिलासपुर में सड़क पर बैठे मवेशी को लेकर युवकों ने बुजुर्ग की कर दी पिटाई, छह गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने को लेकर कुछ युवकों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। पीड़ित ने बताया कि वे अपने घर के सामने बैठे कुत्ते और मवेशियों को भगा रहे थे। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में रहने वाले शनि, वैभव अपने दोस्तों के साथ आए। उन्होंने बुजुर्ग से मवेशियों को भगाने की बात को लेकर विवाद किया।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 09:54:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 09:54:38 PM (IST)
युवकों ने कर दी बुजुर्ग की पिटाई, छह गिरफ्तारनईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने को लेकर युवकों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इसे देख इसे देख उनका बेटा बीच-बचाव करने आया। युवकों ने उनसे भी मारपीट की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पीड़ित ने बताया अपना दर्द
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि कुदुदंड चांदनी चौक के पास रहने वाले विजय शंकर दुबे ने मारपीट की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वे अपने घर के सामने बैठे कुत्ते और मवेशियों को भगा रहे थे। इसी दौरान वहां पर मोहल्ले में रहने वाले शनि, वैभव अपने दोस्तों के साथ आए। उन्होंने बुजुर्ग से मवेशियों को भगाने की बात को लेकर विवाद किया। इसका विरोध करने पर उन्होंने बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी।
बुजुर्ग ने सिविल थाने में दर्ज की शिकायत
घर के अंदर मौजूद उनके बेटे आशीष दुबे शोर सुनकर बाहर आए। तब युवकों ने उनसे भी मारपीट की। मारपीट से घायल बुजुर्ग ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने शनि यादव(20), अवि यादव(19), वैभव होलकर(28), नवीन तिवारी(21), आकाश राव(19) और सुजल श्रीवास(20) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवकों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।