Train Running Status: सुपरफास्ट व मालगाड़ी चलेंगी, 16 मेमू व पैसेंजर ट्रेनें आज से रद्द
रेलवे ने स्प्ष्ट कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Tue, 26 Sep 2023 09:13:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Sep 2023 09:13:11 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों के लिए फिर एक बुरी खबर है। रायपुर, गोंदिया, कटनी और शहडोल मार्ग में जाने वाले यात्रियों को मंगलवार से मुश्किल हो सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और उन्नयन कार्य के नाम पर 16 मेमू व पैसेंजर ट्रेनों को 26 सितंबर से छह अक्टूबर तक रद्द करने का निर्णय लिया है।
सोमवार की रेलवे की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी हुआ। रेलवे ने स्प्ष्ट कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह यह कार्य विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है। इसकी जानकारी साझा की जा रही है। साफ है कि रेलवे के इस कदम से रेल यात्रियों को दिक्कत होगी।
26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक ये ट्रेनें रद्द
- 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर - 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर - 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर - 08701/08702 रायपुर-दुर्ग–रायपुर मेमू पैसेंजर - 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर - 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर - 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर - 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर - 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर - 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक ये ट्रेनें रद - 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर - 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर - 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल - 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर - 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर
नान इंटरलोकिंग: पांच ट्रेन प्रभावित
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाडा मंडल के अंतर्गत बापट्ला रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा । इस कार्य को करने के लिए नान इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 25 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना की जाएगी एवं कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। आठ अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
नौ अक्टूबर को चेन्नई से चलने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर- एक्सप्रेस रद्द रहेगी। तीन एवं 10 अक्टूबरको बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी। आठ को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22820 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेनिगुंटा-सुलेहल्ली-गुंटकल-सिकंदराबाद- काजीपेट जं- बल्हारशाह होकर रवाना होगी। नौ अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 22819 बिलासपुर-एरणाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट जं- सिकंदराबाद जंक्शन-सुलेहल्ली-गुंटकल-रेनिगुंटा जंक्शन होकर रवाना होगी।
समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन 03253/ 03256 पटना-सिकंदराबाद-पटना के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन आठ दिसंबर तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद समर स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में छह दिसंबर तक विस्तार किया गया तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 सिकंदराबाद-पटना समर स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 29 सितंबर तक चल रही समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में आठ दिसंबर तक विस्तार किया गया है।