Bilaspur Municipal Corporation News:सड़क, बिजली व पानी की समस्या लेकर पहुंच रहे शिविर, मौके पर हो रहा निराकरण
समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर शुरू
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 10 May 2022 09:41:33 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 May 2022 09:41:33 AM (IST)

बिलासपुर। आमजन की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर सभी जोन क्षेत्रों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि मौके पर ही समस्याओं का हल किया जाएगा। ऐसे में वार्ड वार शिविर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत सोमवार को जोन क्रमांक तीन के वार्ड क्रमांक 17 में जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया। जहां वार्ड पार्षद भास्कर यादव की उपस्थिति में आयोजित शिविर में कुल 50 आवेदन मिला। इनमें से कुछ आवेदनों का निराकरण तत्काल मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अधिकांश आवेदन सड़क, पानी और बिजली से ही संबंधित थे। शिविर में पार्षद भास्कर यादव,जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, सब इंजीनियर भीमेंद्र गौतम समेत निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हर वार्ड में किया जाएगा आयोजन
निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने साफ निर्देशित किया है कि सभी 70 वार्डों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होना चाहिए। हर दिन किसी न किसी वार्ड में शिविर लगना चाहिए। जिन समस्याओं का स्थल पर निराकरण नहीं हो पाएगा। उन आवेदन को प्राथमिकता में रखें और सात दिन के भीतर समस्या का निराकरण कर हितग्राही को सूचित कर लाभांवित करें। मालूम हो कि बीते तीन दिन के भीतर तीन वार्डों में शिविर लग चुका है। निगम अधिकारी अपने सूची के अनुसार दिन हिसाब से शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
वहीं वार्ड पार्षदों को कहा गया है कि वे वार्डवासियों को इसकी जानकारी दे। साथ ही उनकी समस्याओं को जानकारी पहले से लेकर रखें, ताकि जिस दिन शिविर लगेगा, उस दिन सीधे उनकी समस्याओं को दूर करने का काम किया जा सके। शिविर में हर दिन रोजाना 50 से 100 आवेदन मिल रहे हैं। इनका समाधान किया जा रहा है।