बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जोनल स्टेशन की लाइन नंबर के एक पर अब इंजीनियरिंग विभाग नाली बना रहा है। दरअसल उनकी ही गलती की वजह से ट्रैक के किनारे की नाली गिट्टी से दब चुकी थी। निर्माण के कुछ दिनों बाद यह खामी बताई गई, जिसके बाद विभाग हरकत में आया। बुधवार से गिट्टी हटाने का काम शुरू हो गया है। सफाई के बाद मरम्मत का काम होगा।
रेलवे बोर्ड के आदेश पर जोनल स्टेशन में भी वाशिंग एप्रान हटाने का काम शुरू कर दिया गया। पहले चरण में प्लेटफार्म एक की लाइन से इसे हटाने का काम प्रारंभ हआ। 20 से 22 दिन ब्लाक लेकर वाशिंग एप्रान को तोड़े गए। इस दौरान स्लीपर व लोहा दोनों हटा लिया गया था। बाद में दोबारा रेल लाइन तैयार करने का काम प्रारंभ हुआ।
ये भी पढ़ें: नवतनवा एक्सप्रेस के पेंटो से फंसकर टूटा तार, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन
इस दौरान जब गिट्टी बिछाई गई तो नाली का पाट दिया गया। इंजीनियरिंग विभाग के ध्यान में यह बात नहीं थी। बाद में जब स्टेशन के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर अफसरों का ध्यान दिलाया, तब विभाग को खुद गलती समझ आई। तब उन्होंने यह जानकारी दी गई कि दोबारा नाली बनाई जाएगी।
इसके लिए काम प्रारंभ भी हो गया। सबसे पहले नाली के ऊपर से गिट्टी हटाई जा रही है। इससे नाली दिखने लगी है। मरम्मत के साथ ही यहां पहले की तरह निकासी होने लगेगी। इंजीनियरिंग विभाग जितना जल्दी हो इस का कार्य को पूरा करना चाह रहा है, क्योंकि यदि बारिश शुरू हो गई तो ट्रैक में पानी भरने का खतरा है।
इसे लेकर इंजीनियरिंग विभाग को सचेत किया गया था। अब जाकर उन्होंने काम शुरू किया। मालूम हो कि अभी प्लेटफार्म चार को छोड़कर सभी प्लेटफार्म की लाइन में वाशिंग एप्रान है। इसलिए एक- एककर इन्हें हटाया जाएगा। प्लेटफार्म एक में जो गलती हुई वह दोबारा दोहराई जाती। लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ। प्लेटफार्म तीन की लाइन से वाशिंग एप्रान हटाया जाएगा। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो गया है।