फिर चार स्टेशनों में बदला दो ट्रेनों का समय
सभी स्टेशन नांदेड रेल मंडल अंतर्गत, यात्रियों को मिलेगी राहत।
By anil.kurrey
Edited By: anil.kurrey
Publish Date: Sat, 18 Dec 2021 02:24:38 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Dec 2021 02:24:38 PM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड रेल मंडल अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों में दो ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय बदला है। रेलवे का दावा है कि इस बदलाव से यात्रियों को राहत मिलेगी। उनकी सुविधा को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
जिन ट्रेनों का समय बदला है। उनमें पहला 12768 सांतरागाछी - नांदेड़ एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन अब किनवट रेलवे स्टेशन में 14:54 बजे पहुंचकर 14:55 बजे रवाना होगी। इसी तरह हिमायतनगर रेलवे स्टेशन में 15:44 बजे पहुंचकर 15:45 बजे और मुदखेड़ जंक्शन में 18:23 बजे पहुंचकर 18:25 बजे छूटेगी। इसी तरह 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन का भी समय बदला गया है।
अब यह ट्रेन सिरगुर कागजनगर रेलवे स्टेशन में 03:50 बजे पहुंचकर 03:51 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। रेलवे लगातार कुछ ट्रेनों का समय चुनिंदा स्टेशनों में बदल रही है। पिछले दिनों पांच ट्रेनों का पांच स्टेशनों में पहुंचने व रवाना होने का समय बदला गया था। इस सूची में अभी कुछ और ट्रेनें भी है। हालांकि अभी जितने बदलाव हुए हैं, वह दूसरे रेलव जोन के हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की ट्रेनें यथावत समय पर चल रही है। पर आवश्यकतानुसार यहां की ट्रेनें में बदलाव की जा सकती है। हालांकि उससे पहले संबंधित विभाग आंकलन करता है। इसके साथ ही यात्रियों की मांग को भी तवज्जो दी जाती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो और गंतव्य तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
ये दोनों ट्रेनें बिलासपुर रेलवे स्टेशन से भी गुजरती है, इसलिए जानकारी यहां के यात्रियों के लिए भी अहम है। इसीलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को भी नांदेड रेल मंडल ने जानकारी भेजी है।