नान-इंटरलाकिंग के चलते बिलासपुर जोन में 14 व 15 को रद रहेंगी ये ट्रेनें
तिरोड़ा स्टेशन में 16 दिसंबर तक चलेगा काम।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 09 Dec 2021 01:56:19 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Dec 2021 01:56:19 PM (IST)

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत तिरोड़ा स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन व आटो सिग्नल का कार्य होना है। 14 से 16 दिसंबर तक होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते रेलवे ने दो ट्रेनें रद कर दी है। 08741 दुर्ग - गोंदिया मेमू स्पेशल व 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 14 व 15 दिसंबर को नहीं चलेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।
इस कार्य के पूरा होते ही ट्रेनों के परिचालन बेहतर ढंग से किया जा सकता है। आटो सिग्नल की एक खासियत यह है कि इसके जरिए एक सेक्शन में दो से तीन ट्रेन को ली जा सकती है। जिस सेक्शन में यह नहीं है वहां पीछे की ट्रेनों को दूर रोकना पड़ता है। सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी ट्रेन आगे बढ़ती है।
अभी यात्रियों को दो से तीन दिन ही परेशानी होगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि अधिक ट्रेनें प्रभावित नहीं हो रही है। अन्य ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।
शुक्रवार व शनिवार को इस फाटक से न गुजरे, बंद रहेगा
रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत जयरामनगर - लटिया स्टेशनों के मध्य किमी 696/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 356 (जूठी फाटक) को 10 दिसंबर व 11 दिसंबर की सुबह 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सड़क यातायात के लिए बंद रहने से परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था करीब स्थित कल्याणपुर फाटक से की है। इसकी सूचना फाटक में चस्पा कर दी जाएगी, ताकि वाहन चालक पहले से अवगत रहें और फाटक से न गुजरें।