Today in Bilaspur: भागवत कथा के साथ सोलापुरी माता की पूजा, क्रैश कोर्स से दक्ष होंगे विद्यार्थी
ये हैं शहर में मंगलवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 18 Apr 2023 06:30:00 AM (IST)Updated Date: Wed, 19 Apr 2023 08:55:19 AM (IST)

बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Today in Bilaspur: शहर समेत अंचल में सोमवार को भी कई खास कार्यक्रम होंगे। इनमें शामिल होकर आप अपने दिन को खास बना सकते हैं। इसमें मरीमाई और सोलापुरी माता का पूजन किया जाएगा। वहीं अलग-अलग चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविरों में बच्चों को विभिन्न् खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज ही सेन समाज की ओर से सेन महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। इस खबर को पढ़कर आप अपने दिन की कार्ययोजना बना सकते हैं।
ये हैं शहर में मंगलवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम
- जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से निश्शुल्क प्रशिक्षण सुबह व शाम को अलग-अलग सत्र में दिया जाएगा सुबह 5:30 बजे से।
- रेलवे परिक्षेत्र स्थित नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में विभिन्न् खेलों का प्रशिक्षण समर कैंप के माध्यम से दिया जाएगा सुबह छह बजे से।
- श्री मरीमाई पूजा उत्सव समिति की ओर से मरीमाई पूजा उत्सव का आयोजन तारबाहर स्थित उर्दू स्कूल में सुबह आठ बजे से।
- ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने जोनल स्टेशन से लगी बस्तियों में आरपीएफ के अधिकारी व स्टाफ पहुंचकर लोगों को समझाइश देंगे।
- फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के समर क्रिकेट कैंप में बच्चों को क्रिकेट की विभिन्न् विधाओं का अभ्यास कराने व बारीकियां सिखाने के अलावा फिटनेस पर भी जोर दिया जाएगा।
- जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंधन समिति की बैठक जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में होगी सुबह 11 बजे से।
- चौकसे इंजीनियरिंग कालेज की ओर से पीईटी एवं पीपीएचटी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुल्क क्रैश कोर्स का आयोजन।
- श्री सोलापुरी माता पूजा समिति पोर्टर खोली की ओर से सोलापुरी माता पूजा उत्सव का आयोजन
- 27 खोली शिव मंदिर के सामने श्रीमद्भागवत कथा होगी, जिसका वाचन वेंकटेश शरण महाराज करेंगे दोपहर 3:30 बजे से।
- मध्यनगरी चौक शिशु भवन के पास स्थित राय परिवार के लक्ष्मी निवास पर श्रीमद्भागवत का आयोजन होगा शाम चार बजे से।