बिलासपुर । आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से मिचौंग साइक्लोन के टकराने की चेतावनी के चलते दक्षिण मध्य रेल प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके तहत पांच दिसंबर को 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस व छह दिसंबर को 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस नहीं चलेगी। हालांकि साउथ की ओर जाने वाले यात्रियों को रविववार से ही परेशानी होने लगी है। छह दिसंबर तक इसी तरह दिक्कत होगी।
संबंधित रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को तूफान की सूचना के साथ ही रद होने वाली ट्रेनों की जानकारी भी भेजी। इसमें आठ ट्रेनें शामिल हैं। रविवार की तरह सोमवार को भी कुछ ट्रेनें रद रहीं। रद ट्रेनों में सभी प्रमुख है। यात्रियों के लिए सुविधाजनक भी है। लेकिन, ट्रेन का परिचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्री तो रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र पहुंचकर वैकल्पिक ट्रेन व अन्य साधन के संबंध में जानकारी लेते रहे। यह वह यात्री हैं, जिन्हें बेहद जरूरी काम के सिलसिले में जाना था। काम प्रभावित न हो जाए, इसी चिंता में वह दूसरी ट्रेन की जानकारी खंगालते रहे। लेकिन, उन्हें वैकल्पिक ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल पाई। दरअसल सभी रेलवे को जानकारी दी गई है। जारी तिथि के समाप्त होते ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। संबंधित राज्य के मौसम विभाग ने रेलवे को साइक्लोन के संबंध में इसी तरह की सूचना व चेतावनी दी है। मालूम हो कि रविवार को बिलासपुर से चलने वाली 12851 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) एक्सप्रेस रद रही। सोमवार को यह ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) से बिलासपुर के लिए नहीं छूटी। रविवार को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस भी नहीं छूटी। 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ट्रेन अब मंगलवार को बिलासपुर से रद रहेगी। रेलवे ने उस क्षेत्र की लगभग सभी ट्रेनों को रद कर दिया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानियां हो रहीं हैं।
आज नहीं छूटेगी तिरुपति एक्सप्रेस, चार दिन और रहेगी रद
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-कोंडापल्ली खंड के वारंगल स्टेशन व विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-गुडूर खंड के सुरारेड्डीपालम तथा ओंगोल स्टेशनों पर तीसरी लाइन के लिए प्री नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 07, 10, 14 व 17 दिसंबर को तिरुपति से छूटने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद कर दी गई है। वहीं 05, 09, 12, 16 व 19 दिसंबर को 17481 बिलासपुर - तिरुपति एक्सप्रेस भी नहीं छूटेगी। यह ट्रेन भी साउथ जाने वालों के लिए सुविधाजनक है। तूफान के कारण पहले से आठ ट्रेनें रद कर दी गई है। अब एक और ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा। हालांकि तिरुपति एक्सप्रेस के रद रहने की वजह तूफान नहीं है। लेकिन, इस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ जाएंगी। इसे लेकर यात्रियों की चिंता बढ़ गई है।