Train Running Status: आज से तीन सितंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें, रक्षाबंधन पर्व पर होगी परेशानी
Train Running Status: रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को खासा नराजगी भी देखी जा रही है। दरअसल पहले ही रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अब रद ट्रेनों की नई सूची जारी की गई है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 23 Aug 2023 09:27:50 AM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Aug 2023 09:27:50 AM (IST)
HighLights
- रद ट्रेनों की नई सूची जारी की गई है।
- यात्रियों में खासा नराजगी भी देखी जा रही है।
- परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Train Running Status: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के चलते रेल प्रशासन ने ट्रेनें रद्द कर दी है। 23 अगस्त से तीन सितंबर तक परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर रक्षाबंधन पर्व पर ज्यादा दिक्कतें होंगी।
रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों में खासा नराजगी भी देखी जा रही है। दरअसल पहले ही रेलवे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अब रद ट्रेनों की नई सूची जारी की गई है।
आज से दो सितंबर तक रद्द होने वाली ट्रेनें - 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल - 07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल - 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल - 08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल ।
कल से तीन सितंबर तक रद्द रहेंगे ये ट्रेनें
08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल - 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल - 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल - 08724 गोंदिया - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल