नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: जिले के बेलगहना क्षेत्र के ग्राम करहीकछार में रहने वाले किसान का मुर्गा कुंए में गिर गया। मुर्गे को कुएं से निकालने के लिए उतरे बड़े भाई को बेसुध होते देख छोटा भाई भी आनन-फानन में कुएं में उतर गया। कुंए में जहरीली गैस के चलते दोनों भाइयों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों के शव को कुंए से निकाल लिया है। शनिवार को शव का पीएम कराया जाएगा।
बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि करही कछार में रहने वाले दिनेश पटेल(35) किसान थे। उन्होंने घर में मवेशियों के साथ ही मुर्गियां भी पाल रखी थीं। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे उनका एक मुर्गा घर के पीछे बाड़ी में बनाए कुएं में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर दिनेश अपने मुर्गे को निकालने कुएं में उतरे। इस दौरान उनका छोटा भाई दिलीप (30) भी पास में ही था।
कुंए में उतरते ही दिनेश बेसुध हो गए। इसे देख दिलीप भी आनन-फानन में कुएं में उतर गया। कुंए में जहरीली गैस होने के कारण दोनों की मौत हो गई। इधर घर के लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। तब बेलगहना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। देर रात एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों भाइयों के शव को कुएं से निकाल लिया है।
सीएमडी कालेज की प्रोफेसर डॉ. हर्षा शर्मा ने बताया कि अनुपयोगी या ऐसे कुएं जहां से पंप द्वारा पानी निकाला जाता है उसमें मिथेन या कार्बन मोनोआक्साइड गैस हो सकता है। इससे इंसानों की मौत तक हो सकती है। ऐसे कुंए में उतरने से पहले गीला मास्क लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:Bilaspur News: पान मसाला फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, लोगों को सांस लेने में दिक्कत
अगर संभव हो तो पहले गैस निकालने वाले पंप कुएं के अंदर डालकर चला लेना चाहिए। इससे गैस बाहर आ जाएगी। गैस पूरी तरह से बाहर निकली है या नहीं यह जांचने के लिए जलती हुई लालटेन रस्सी से बांधकर कुंए में उतारें। अगर लालटेन बुझ जाए तो कुंए में बिल्कूल नहीं उतरना चाहिए। यह जानलेवा हो सकता है।