Bilaspur Railway News: कोटा रेल मंडल के शामगढ़ व सुवासरा स्टेशन में ठहरेंगे दो एक्सप्रेस
रेलवे ने ट्रेन के ठहराव का समय भी जारी कर दिया है।
By Shiv Soni
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 09:53:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Mar 2024 09:53:40 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्र नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 20813/20814 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस और सुवासरा रेलवे स्टेशन में 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। यात्रियों को यह सुविधा नौ मार्च से मिलेगी। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के मुरेना रेलवे स्टेशन में 12807/12808 विशाखापत्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस भी ठहरेगी। छह माह के लिए मिलने वाली यह सुविधा सात मार्च से शुरू हो रही है। रेलवे ने ट्रेन के ठहराव का समय भी जारी कर दिया है। इसके तहत 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस का शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 12:33 बजे पहुंचकर 12:35 बजे रवाना होगी।
वापसी में 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 12:18 बजे पहुंचेगी और दो मिनट बाद 12:20 बजे छूटेगी। इसके अलावा 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा रेलवे स्टेशन में 13:41 बजे पहुंचकर 13:43 बजे और 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 14:21 बजे पहुंचकर 14:23 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 12807 विशाखात्तनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस मुरेना रेलवे स्टेशन में 13:18 बजे पहुंचेगी। वापसी में 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखात्तनम एक्सप्रेस 10:38 बजे पहुंचकर 10:40 बजे रवाना होगी।