बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यह ट्रेन संबलपुर रेल मंडल के नारला रोड रेलवे स्टेशन में ठहरेगी। नारला के साथ विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस का ठहराव रुप्रा रोड स्टेशन में भी देने का निर्णय लिया गया है। मसलन यात्रियों को अब आगे- पीछे के स्टेशनों में उतरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
हर रेल मंडल अभी भी कई ऐसे रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेनों के स्टापेज नहीं होने से यात्रियों को दिक्कत होती है। वह ठहराव को लेकर मांग करते हैं कई बार विरोध- प्रदर्शन भी होता है। हालांकि नारला रोड स्टेशन को लेकर विरोध तो नहीं हुआ। पर यात्रियों की मांग थी की कुछ ट्रेनों का ठहराव दिया जाए। जिस पर रेलवे ने विचार-विमर्श किया। उस स्टेशन में ट्रेन स्टापेज से रेलवे को कितना लाभ मिलेगा, इन सभी चीजों का आकलन लगाने के बाद रेलवे ने यात्रियों को यह सुविधा देने की घोषणा की है।
इसके तहत पूर्वी तट रेलवे से चलने वाली 12843/12844 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड रेलवे स्टेशन में 14 मई ठहरने लगेगी। यह ट्रेन नारला रोड स्टेशन मे 04.00 बजे पहुंचकर 04.02 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन इसी तिथि से 20.22 बजे पहुंचकर 20.24 बजे छूटेगी। इसी विशाखापत्तनम से चलने वाली 18518 विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन में 01.40 बजे पहुंचकर 01.42 बजे रवाना होकर रुप्रा रोड स्टेशन मे 01.52 बजे पहुंचेगी और यहां से 01.54 बजे रवाना हो जाएगी।
यह सुविधा यात्रियों को 14 मई से ही मिलेगी। इसके साथ ही कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन नारला रोड स्टेशन में 01.00 बजे पहुंचकर 01.02 बजे एवं रुप्रा रोड स्टेशन में रात 12.48 बजे पहुंचकर 12.50 बजे रवाना होगी। रेलवे आरक्षण सिस्टम में भी इसे अपडेट कर दिया गया है, ताकि यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकते हैं।