Vande Bharat Train Damaged: मवेशी के टकराने से वंदे भारत ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
Vande Bharat Train Damaged: तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत के परिचालन में मवेशियों के कारण बाधा आने लगी है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 10 Jan 2023 04:19:21 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jan 2023 04:19:21 PM (IST)

Vande Bharat Train Damaged: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत के परिचालन में मवेशियों के कारण बाधा आने लगी है। इसके साथ ट्रेन क्षतिग्रस्त भी हो रही है। दुर्ग- राजनांदगांव के बीच मूडीपार- परमालसा सेक्शन में भी इसी तरह की घटना हुई है। इस सेक्शन में ट्रैक पर मवेशी थे। जिन्हें देखकर चालक ने खूब जोर-जोर से हार्न भी दिया। इससे झुंड के अन्य मवेशी तो हट गए, लेकिन ट्रैक पर ही रहने के कारण वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गई। इस घटना में ट्रेन के इंजन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सोमवार की शाम की है।
हालांकि इस ट्रेन के परिचालन समय पर तो इस घटना का प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन रेलवे को इससे नुकसान हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि कोचिंग डिपो में इस तरह डेमेज को मरम्मत नहीं किया जा सकता। तभी तो ट्रेन इसी स्थिति में मंगलवार की सुबह बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। रेलवे 130 किमी प्रति घंटे से चलने वाली ट्रेन के परिचालन से पहले सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं किया।
बिलासपुर से लेकर नागपुर तक पटरियों की दोनों तरफ़ खुला है। इसके कारण मवेशी से लेकर कई जानवर ट्रैक पर आ जाते हैं। वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों के टकराने की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा इस ट्रेन में पत्थरबाजी भी हो चुकी है। ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा प्रयास भी किए जा रहे हैं।