Bilaspur News: नाबालिग की पिटाई का वीडिया वायरल, थाने में हुआ समझौता
नाबालिग की पिटाई का वीडिया वायरल, थाने में हुआ समझौता ...और पढ़ें
By Manoj Kumar TiwariEdited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 14 Sep 2023 01:25:30 PM (IST)Updated Date: Thu, 14 Sep 2023 01:25:30 PM (IST)
पड़ोसी द्वारा चोरी की आशंका पर बच्चे को थप्पड़ मारते हुए। बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोनी क्षेत्र में ग्रामीण पड़ोस में रहने वाले नाबालिग की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। इधर नाबालिग के स्वजन और आरोपित अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए।
दोनों पक्ष ने आपस में बातचीत के बाद थाने के बाहर ही समझौता कर लिया। कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला नाबालिग पड़ोसी के घर में घुस गया था। उसे देखकर पड़ोसी ने चोरी की आशंका पर पूछताछ की। साथ ही दो-चार थप्पड़ मार दिए। मौके पर बच्चे के दोस्त को भी बुलाया गया और उसकी भी पिटाई कर दी।
इसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं, मारपीट की घटना के बाद नाबालिग के स्वजन शिकायत लेकर थाने आए थे। उनके पीछे ही पड़ोसी भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। दोनों पक्ष ने थाने में बातचीत के बाद आपस में समझौता कर लिया। किसी ने घटना की शिकायत थाने में नहीं की है।