Weather in Bilaspur: बिलासपुर में गर्मी और लू से बचाव के लिए निर्देश जारी, किया अलर्ट
Weather in Bilaspur: जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम भी बनाया गया। ...और पढ़ें
By sandeep.yadavEdited By: sandeep.yadav
Publish Date: Wed, 06 Apr 2022 05:26:51 PM (IST)Updated Date: Wed, 06 Apr 2022 05:26:51 PM (IST)

बिलासपुर। Weather in Bilaspur: राज्य सहित जिले के विभिन्न हिस्सो में भीषण गर्मी तथा ‘‘लू’’ के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा बचाव के निर्देश जारी किये गए है। गर्मी एवं ‘‘लू’’ के बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की जा रही है।
इसके अंतर्गत ‘‘लू’’ से बचाव के तरीको का पाम्पलेट तैयार कर ब्लॉक तहसील तथा जिला स्तर के विभिन्न स्थानोे पर चस्पा की जा रही है। ‘‘लू’’एवं गर्मी के बचाव के लिए जिला मुख्यायलयो में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से ‘‘लू’’ लगने की स्थिति तत्काल चिकित्सा सहायता एवं अन्य राहत प्रदान किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में ‘‘लू’’ से बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए मुनादी कराई जा रही है तथा ग्राम सभाओं में पाम्पलेट बांटा जा रहा है। ‘‘लू’’ से अत्याधिक प्रभावित स्थानों में मोबाईल चिकित्सा दल की व्यवस्था की गई हैं ताकि प्रभावितों को तत्काल इलाज प्रदान किया जा सके। ‘‘लू’’ से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंन्द्रों में पेयजल तथा ओ.आर.एस. घोल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। तेज गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या भी उत्पन्न होती है।
ऐसी परिस्थिति मे पानी की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हैण्डपंपो का मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। जिन स्थानों में जल आपूर्ति की व्यवस्था नही है। या जहा पर जल स्तर नीचे चला गया हो वहा टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है, ताकि ग्रामीण एंव आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।