
बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे के मध्य पांच फेरे के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह ट्रेन एक नवंबर से पटरी पर आएगी। हटिया से पुणे के लिए प्रत्येक बुधवार को छूटेगी। इस लिहाज से यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा एक नवंबर के अलावा 8, 15, 22 व 29 नवंबर को मिलेगी।
हटिया से 02846 नंबर के साथ छूटेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में यह ट्रेन पुणे से हटिया के लिए प्रत्येक शुक्रवार यानी 3, 10, 17 व 24 नवंबर और एक दिसंबर को 02845 नंबर के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एक एसएलआर, दो पावरकार, दो स्लीपर एवं 14 एसी थ्री कोच की सुविधा दी गई है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन हटिया से 21:30 बजे रवाना होगी और राउरकेला व झारसुगुड़ा होते हुए 4:45 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में पुणे से 10:45 बजे छूटकर 8:30 बजे बिलासपुर और 16:25 बजे हटिया पहुंचेगी। इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बड़नेरा, अकोला, भूसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर व दौंड कार्ड लाइन स्टेशन में ही स्टापेज दिया गया है।
बिलासपुर। अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। यह कार्य पांच नवंबर किया जाएगा। इसके चलते एक व तीन नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन - सुल्तानपुर - अयोध्या कैंट - अयोध्या - नवतनवा होकर रवाना होगी। इसी तरह तीन व पांच नवंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली 18202 नवतनवा - दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नवतनवा - अयोध्या - अयोध्या कैंट - सुल्तानपुर - प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी।