तीन व चार फरवरी को थमे रहेंगे छह ट्रेनों के पहिए, बिलासपुर के यात्री भी होंगे परेशान
तीन व चार फरवरी को होने वाले इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने छह ट्रेनों को रद रखने का निर्णय लिया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 01 Feb 2022 10:40:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Feb 2022 10:40:30 AM (IST)

बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल अंतर्गत राजनांदगांव व कलमना स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन में विुतीकरण के साथ लाइन को पानीजाब रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। तीन व चार फरवरी को होने वाले इस नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने छह ट्रेनों को रद रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दो ट्रेन दुर्ग से गोंदिया के बीच नहीं चलेगी। इसके कारण यात्रियों को एक बार फिर परेशानी होगी।
वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। ऐसी स्थिति में रेलवे ने अंधोसंरचना से जुड़े कार्यों को पूरा करने पर फोकस कर रही है। जोन का कोई रेल मार्ग नहीं है, जहां बीते तीन-चार महीने से ट्रेनें प्रभावित न हुई है। रेलवे ट्रेनों के पहिए रोककर इस कार्य को पूरा कर रही है। राजनांदगांव-कलमना के बीच पानीजाब स्टेशन में होने वाला यह कार्य भी बेहद महत्वपूर्ण है। रेलवे का भी मानना है कि इससे यात्रियों को एक-दो दिन परेशानी होगी। लेकिन इसके बाद राहत ही मिलेगी, क्योंकि इन कार्यों से ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। अभी भी कुछ सेक्शन में काम बाकी है। जिसे इस तरह ट्रेनें रद कर पूरा किया जाएगा।
रद ट्रेनों की विस्तृत जानकारी
तीन व चार फरवरी 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन, 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद रहेंगी। वहीं इस तारीख को 15231/15232 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया व दुर्ग के बीच नहीं चलेगी। इसी तरह 12069/12070 रायगढ़- गोंदिया- जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया व दुर्ग के बीच रद रहेगी।