Bilaspur Railway News: भारी वर्षा के बाद भी जारी रहा यार्ड रिमाडलिंग व तीसरी लाइन जोड़ने का काम
Bilaspur Railway News: कटनी-अनूपपुर तीसरी लाइन के अंतर्गत किया जा रहा है नान इंटरलाकिंग कार्य
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 06 Sep 2023 08:36:04 AM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Sep 2023 08:36:04 AM (IST)
HighLights
- अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत
- तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
- नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराए जा रहे हैं।
बिलासपुर। भारी वर्षा के बाद भी शहडोल-रूपोंद सेक्शन के बधवाबारा स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग व तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य जारी रहा। कर्मचारी कार्य स्थल पर बिना रुके युद्ध स्तर पर कार्य करते नजर। इस कार्य के दौरान टी-28, यूनिमैट एवं ड्यूमैटिक जैसी बड़ी व आधुनिक मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास व ट्रेनों की गतिशील परिचालन के लिए मंडल में नई रेललाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथीलाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराए जा रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से हो रहा है। इसी कड़ी में शहडोल-रूपौंद सेक्शन के बधवाबारा स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी व बधवाबारा स्टेशन यार्ड में रिमाडलिंग कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है।
यह कार्य आठ सितंबर के दौरान किया जाएगा। इंटरलाकिंग वर्क के दौरान रेल परिचालन से जुड़े सभी विभाग परिचालन विभाग, विद्युत् विभाग, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं तकनीकी रेल कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में अपने-अपने हिस्से के कार्यो की बखूबी निगरानी करते हुए त्वरित पूर्ण करने में जुटे हैं।|