Dantewada: एनमडीसी बचेली लोडिंग प्लांट में लगी आग, दमकल टीम आग बुझाने का कर रही है प्रयास
दंतेवाड़ा के एनमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में आग लग गई। ट्रेन में लौह अयस्क में भरने वाले लोडर में अचानक से आग लग गई।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sun, 12 Mar 2023 03:46:45 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Mar 2023 03:46:45 PM (IST)
दंतेवाड़ा। Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एनमडीसी बचेली के लोडिंग प्लांट में आग लग गई। ट्रेन में लौह अयस्क में भरने वाले लोडर में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक जनहानि की कोई खबर नहीं है, पर लोडर जलकर खाक हो गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब विशाखापटनम वाली ट्रेन में लौह अयस्क भरने का काम जारी था। इस आग में ट्रेन को भी नुकसान हो सकता था, पर हादसा टल गया। हादसे के बाद बचेली से ट्रेन की लोडिंग का काम बंद हो गया है।
मौके पर पहुंची सीआईएसफ की दमकल
बचेली में लोडर में लगी आग के बाद मौके पर बचेली पुलिस सहित सीआइएसफ की दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है।