
नईदुनिया प्रतिनिधि, दंतेवाड़ा(Dantewada News)। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बीच नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित अरनपुर के पंचायत प्रत्याशी जोगा बारसा की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात सात से आठ की संख्या में नक्सली जोगा के सरपंच पारा स्थित घर में पहुंचे।
नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद धारदार हथियार से वार कर जोगा की निर्ममता से हत्या कर दी। परिजन बीच-बचाव करते हुए जोगा बरसा को छोड़ने की विनती करते रहे, लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी।

बताया जा रहा है कि नक्सली अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जोगा की पत्नी अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं और इस बार जोगा चुनावी मैदान में थे।
नारायणपुर क्षेत्रीय मुख्यालय, आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी ने पांच फरवरी को कोडलियार, नारायणपुर से लगभग पांच किमी आगे कुतुल इलाके में नया कैंप स्थापित किया है। आईटीबीपी की कुतुल चौकी खुलने से वहां निवास करने वाली आबादी के मन में भय समाप्त होगा और उनके दिल में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।
साथ ही नक्सलियों के मंसूबों पर काफी हद तक लगाम लगेगा और क्षेत्र की जनता को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का मार्ग भी खुलेगा। राणा युद्धवीर सिंह, डीआईजी, अमित भाटी, सेनानी 53वीं वाहिनी, नरेंद्र सिंह सेनानी, 41वीं वाहिनी, आईटीबीपी के अधिकारी व जवान, अमित कामले, डीआईजी ए कांकेर रेंज, प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, डीआरजी व छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें मौजूद रहीं।