पिता ने बेटे को मारकर की आत्महत्या, 6 वर्षीय मासूम पर फावड़े से किए कई वार
ग्राम बोड़रा में गोपेश्वर साहू ने शराब के नशे में अपने 6 वर्षीय बेटे की फावड़े से हत्या कर दी। पत्नी से विवाद और डिप्रेशन के चलते वह परेशान था। इस वारदात के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है।
Publish Date: Mon, 07 Apr 2025 07:08:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 07 Apr 2025 07:08:17 PM (IST)
मासूम की दर्दनाक मौत।HighLights
- पत्नी से विवाद चल रहा था।
- बेटे को मारकर की आत्महत्या।
- परिजनों ने लगाए आरोप।
नईदुनिया प्रतिनिधि, धमतरी। पिता ने छह वर्षीय बेटे की फावड़े से कई बार हमला कर हत्या कर दी। वह शराब पीने का आदी था। उसका पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिससे वह डिप्रेशन पर चल रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम है।
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बोड़रा निवासी गोपेश्वर साहू ने 6 अप्रैल की रात को छह वर्षीय पुत्र हेयांश साहू पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके सीने व सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
- इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता गोपेश्वर साहू ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर होते ही मृतक के घर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की खबर अर्जुनी थाना में दी, तो पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम पहुंचकर घटना स्थल की जांच की।
- दूसरे दिन सात अप्रैल को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं है। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है।
च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी संचालित करता था मृतक
- ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि आरोपी मृतक गोपेश्वर साहू च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी संचालित करता था। गांव में उसका व्यवहार सभी लोगों से अच्छा था। परिजन व कई ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ सालों से वह अपनी पत्नी भूपेश्वरी साहू के व्यवहार से नाराज चलकर शराब पीने का आदी हो चुका था। अधिकांश समय शराब के नशे में धूत रहता था।
- युवक की स्थिति खराब होने से च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी को बंद कर दिया। पत्नी बाहर काम पर जाने लगी, जो मृतक पति गोपेश्वर साहू को पसंद नहीं था। पत्नी को बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं समझी। पत्नी के चरित्र शंका से तंग आकर अधिकांश समय शराब पीकर डिप्रेशन में चला गया था। पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था, जिससे ग्रामीण वाकिफ है।
पुलिस कर रही है जांच
ग्रामीणों व स्वजनों का आरोप है कि चरित्र शंका को लेकर यह घटना हुई है। इस संबंध में एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि मामला फिलहाल समझ से परे है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।