भिलाई। एअरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी साफ सुथरे होंगे। सफाई व्यवस्था के लिए रेल मंत्रालय द्वारा देश भर के ए-1 व ए श्रेणी के चयनित 50 स्टेशनों में दुर्ग स्टेशन भी शामिल है। इसके अलावा बिलासपुर रेल जोन के बिलासपुर व रायपुर स्टेशन का भी चयन किया गया है। तीनों स्टेशन पर व्यवस्था व संसाधनों पर 26 करोड़ खर्च होंगे।
इसमें बिलासपुर रेल जोन के बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। इसके लिए जोन व मंडल मुख्यालय को मंत्रालय ने अपने निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
यह होगी नई व्यवस्था
आउट र्सोसिंग के माध्यम से एकीकृत सफाई व्यवस्था होगी। इसका मानक एअरपोर्ट की तरह होगा। सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी होगी। एजेंसी के द्वारा पटरी, प्लेटफार्म, सड़क, पार्किंग क्षेत्र सभी इसमें कवर होंगे। सफाई मशीन अत्याधुनिक व मुसाफिरों के आंकड़ों के मुताबिक तय होंगे। सीसीटीवी से सफाई कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा एअरपोर्ट की तरह चिकित्सा अधिकारी रहे अथवा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रहे लोगों को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी।
एक नजर
- 12 हजार 35 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में है
- 900 मीटर यार्ड व प्लेटफार्म
- 17 हजार यात्री प्रतिदिन आते हैं
- 5 हजार यात्री औसत रहते हैं
- 50 करोड़ प्रतिवर्ष राजस्व
- 114 ट्रेनों का है स्टापेज
- 15 बुकिंग काउंटर हैं
- 120 रिफ्रेशमेंट रूम है
- 2 फुट ओवर ब्रिज हैं
रेल मंत्रालय के निर्देश की जानकारी मिली है। दुर्ग में अत्याधुनिक तकनीक से सफाई की जाएगी।
-रतन बसाक, रेलवे प्रवक्ता