नईदुनिया प्रतिनिधि, गरियाबंद: छोटी-छोटी तकनीकी खामियों का नतीजा कभी-कभी बहुत ही चौंकाने वाला होता है, ऐसा की पहली नजर में इसपर विश्वास ही न हो। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के गांंव में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ। इस घटना ने उसके साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के इस युवके के पास विराट कोहली और ए बी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों का फोन आ रहा है। नहीं यह फोन कॉल फर्जी नहीं हैं, बल्की बिल्कल सही हैं।
दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र स्थित माडागांव में रहने वाले एक युवक ने नया सिम कार्ड लिया। जिसमें उसके पास ऐसा मोबाइल नंबर पहुंच गया, जो पहले भारत के क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर था। इसके बाद से ही उसे इस नंबर पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों के फोन आने लगें। इस नंबर पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के फोन आने से गांव में चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के अनुसार, माडागांव निवासी 21 वर्षीय मनीष बीसी ने 28 जून को देवभोग स्थित बीसी मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम खरीदा। यह वही नंबर था, जो कुछ समय पहले तक रजत पाटीदार के पास था, लेकिन 90 दिन से बंद रहने के बाद कंपनी ने इसे नए ग्राहक को आवंटित कर दिया।
सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष और उसके दोस्त खेमराज ने वाट्सएप इंस्टाल किया, जिसमें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो दिखी। शुरू में उन्हें लगा कि यह किसी तरह का साफ्टवेयर या मजाक है। कुछ दिन बाद उन्हें अज्ञात नंबरों से काल आने लगे, जिसमें कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य क्रिकेटर बताते थे। क्रिकेट प्रेमी दोनों दोस्तों ने इसे मजाक समझकर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिए।
15 जुलाई को एक कॉल आया, जिसमें सामने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिम वापस करने का अनुरोध किया। युवक ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस पहुंचने पर मामला गंभीर हो गया। रजत पाटीदार ने एमपी साइबर सेल और गरियाबंद पुलिस की मदद से नंबर वापस दिलवाया।
यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े सरगुजा राजपरिवार का कीमती हाथी चोरी करने वाले नशेड़ी, बताया कितने रुपये में बेची थी मूर्ति
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से बात कर सिम वापस कराया गया, जिसे रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया।
मनीष और खेमराज के अनुसार, यह घटना उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगी। खेमराज ने कहा कि वह विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक है और इस कॉल को वह एक खास पल के रूप में हमेशा याद रखेगा।