फिंगेश्वर। राजीव गांधी न्याय योजना के तहत धान बोनस की राशि की तृतीय किस्त जमा होते ही मंगलवार को स्थानीय जिला सहकारी बैंक में सुबह से ही राशि आहरण करने किसानों की भीड़ लगने लगी। दोपहर होते-होते बैंक परिसर में किसानों की भीड़ का नजारा काफी बढ़ गया। इस समय बैंक में सैकड़ों दोपहिया वाहनों एवं साइकिलों से कृषकों का हुजुम बैंक से राशि आहरण करवाने के लिए लगभग टूट पड़ा। कुछ समय के लिए तो बैंक के सामने की मुख्य सड़क से आवागमन भी काफी दूभर हो गया। जबकि सोमवार को ही बोनस राशि कृषकों के खाते में जमा होने के बाद बैंक प्रबंधकों ने बताया था कि फिंगेश्वर सहकारी बैंक अंतर्गत सभी सातों ग्रामीण सोसाइटी बेलर, भसेरा, चरौदा, जामगांव, गुण्डरदेही, बोरसी, फिंगेश्वर के कार्यालयों में एटीएम माइक्रो सिस्टम लगा हुआ है। जहां से भी किसान राशि का आहरण कर सकते हैं। परन्तु इसके उपरांत भी स्थानीय बैंक में राशि आहरण करने कृषकों की इतनी ज्यादा भीड़ का कारण पूछे जाने पर बैंक सुपरवाइजर टीकाराम साहू ने बताया कि कृषकों ने एटीएम कार्ड नहीं लिया है, इसलिए आज दीपावली खर्चे हेतु कृषकों की भीड़ रही। उन्होंने कहा कि कृषकों को लेनदेन में सुविधा हो और बैंक में भीड़ न लगे इस कारण ग्रामीण शाखाओं में आहरण की व्यवस्था की गई है। परन्तु किसान एटीएम नहीं बनवाते इसलिए यह समस्या आती है। एक नवम्बर को बोनस की राशि कृषकों के खाते में जमा होने के कारण अनुमान है कि बुधवार 3 नवंबर को भी बैंक में कृषकों की भारी भीड़ रहेगी। कृषकों ने फिंगेश्वर बैंक प्रबंधकों से तीन नवंबर को बैंक में भुगतान हेतु अतिरिक्त कांऊटर रखने की मांग की है, ताकि दिवाली खर्चे के लिए ज्यादा से ज्यादा कृषक राशि का आहरण कर सके।