जगदलपुर। कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी कोलकाता जोन एस मित्रा के बस्तर प्रवास को देखते हुए इस्ट कोस्ट रेल जोन भुवनेश्वर और वाल्टेयर रेलमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम एक दिन पहले शुक्रवार को जगदलपुर आ जाएगी। डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) चेतन कुमार श्रीवास्तव स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां उनका स्टेशन, रनिंग रूम और कर्मचारी आवासीय कालोनी सहित चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। इसके दूसरे दिन शुक्रवार देर रात ढाई बजे कमिश्नर रेलवे सेफ्टी भी जगदलपुर पहुंच रहे हैं। यहां आने के बाद शनिवार सुबह अधिकारियों की टीम किरंदुल रेल सेक्शन के डाकपाल स्टेशन के लिए रवाना होगी।
डाकपाल और गीदम स्टेशन के बीच रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बिछाई गई करीब 11 किलोमीटर की नई रेललाइन का निरीक्षण कर उसी दिन शाम को अधिकारियों की वापसी हो जाएगी। ज्ञात हो कि दोहरी लाइन के निरीक्षण के बाद तय हो जाएगा कि कब से दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ होगा। इधर उच्चाधिकारियों के आगमन और निरीक्षण के कार्यक्रम को देखते हुए यहां रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई का काम पिछले दो दिनों से जोरों से चल रहा है।
कोरोना संक्रमणकाल के दौरान करीब छह माह पहले किरंदुल रेल सेक्शन के काकलूर-कुम्हारसोडरा स्टेशन के बीच नई रेललाइन के निरीक्षण के लिए सिकंदराबाद (हैदराबाद) से कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी एके राय आए थे। ज्ञात हो कि देश में चार जोन ही ऐसे हैं जहां कमिश्नर रेलवे सेफ्टी पदस्थ हैं। इस मामले में बस्तर साउथ इस्टर्न रेल जोन कोलकाता में आता है। सिकंदराबाद की बस्तर की कम दूरी को देखते हुए कोलकाता और सिकंदराबाद दोनों जगहों से रेललाइन दोहरीकरण के निरीक्षण के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का आना-जाना होता रहता है।