जगदलपुर। जगदलपुर से कोरापुट-रायगढ़ा रेललाइन होकर आने जाने वाली यात्री ट्रेनें जल्दी ही पड़ोसी राज्य ओड़िशा में इस रेललाइन पर स्थित लक्ष्मीपुर स्टेशन में भी खड़ी होंगी। इसी तरह विशाखापटनम-किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन का जल्दी ही दंतेवाड़ा जिले के बचेली में स्टापेज तय कर दिया जाएगा।
तीन दिन पहले कोरापुट के प्रवास पर आए केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन (केके) और कोरापुट-रायगढ़ा रेललाइन (केआर) में यात्री ट्रेनों का स्टापेज बढ़ाने की मांग की गई थी। मंत्री ने ईस्ट कोस्ट रेल जोन भुवनेश्वर के अधिकारियों को जगदलपुर से आने जाने वाली तीनों एक्सप्रेस ट्रेन जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी, जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड और जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस का स्टापेज केआर लाइन में लक्ष्मीपुर स्टेशन में तय करने व केके रेललाइन में किरंदुल एक्सप्रेस का स्टापेज बचेली स्टेशन में तय करने का निर्देश दिया था।
मंत्री के निर्देश पर रेल जोन प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही
मंत्री के निर्देश पर रेल जोन प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रेल अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया गया कि अगले माह से लक्ष्मीपुर व बचेली स्टेशन में यात्री ट्रेनों खड़ी होने लगेगी। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी आपदा के दौरान यात्री ट्रेनें बंद कर दी थी। दोबारा यात्री ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम पर शुरू किया गया लेकिन इनके स्टापेज की संख्या कम कर दी गई। इसके कारण इन रेललाइनों पर स्थित अधिकांश क्षेत्रों के यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
डिलमिली, दंतेवाड़ा दो ही स्टापेज
इसी तरह जगदलपुर से किरंदुल के बीच डिलमिली, दंतेवाड़ा दो ही स्टापेज दिए गए हैं। इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है। बचेली में एनएमडीसी की औद्योगिक इकाई है जहां बड़ी आबादी निवास करती है। ट्रेन पकड़ने के लिए इन्हें 13 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग से किरंदुल जाना पड़ता है। बचेली में स्टापेज होने से यात्रियों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। बस में सफर करने का अतिरिक्त किराया नहीं पड़ेगा और समय की भी बचत होगी।