Jagdalpur News: किरंदूल-कोट्टावालसा रेललाइन पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी के तीन इंजन क्षतिग्रस्त, यात्री ट्रेनों को किया गया रद
किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर चिमड़ीपल्ली-बोर्रगुहालू के बीच पटरी पर चट्टान गिरने की घटना के कारण मार्ग बाधित हो गया है। जगदलपुर से 240 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में यह घटना गुरुवार शाम 6.40 बजे की बताई गई है।
By Deepak Kumar
Edited By: Deepak Kumar
Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 10:46:48 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Feb 2024 10:46:48 PM (IST)
किरंदूल-कोट्टावालसा रेललाइन पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी के तीन इंजन क्षतिग्रस्तनईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर चिमड़ीपल्ली-बोर्रगुहालू के बीच पटरी पर चट्टान गिरने की घटना के कारण मार्ग बाधित हो गया है। जगदलपुर से 240 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में यह घटना गुरुवार शाम 6.40 बजे की बताई गई है। घटना में विशाखापत्तनम से बचेली आ रही मालगाड़ी के तीन इंजन को क्षति पहुंची है।
सिंगल लाइन होने रेल आवागमन बंद है। किरंदुल से विशाखापत्तनम जा रही पैसेंजर ट्रेन को चिमड़ीपल्ली में रद कर यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजने की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है। किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट-रायगढा परिवर्तित मार्ग से रवाना की जा रही हैं। एक मार्च को किरंदुल पैसेंजर ट्रेन कोरापुट राह चलाने का निर्णय लिया गया है। वही विशाखापत्तनम- किरंदुल पैसेंजर शुक्रवार को रद रहेगी। लौह अयस्क की ढुलाई भी प्रभावित हुई है।