Maoist Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ के इनामी शीर्ष तीन माओवादी ढेर
Maoist Encounter: आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली जंगल में आंध्रप्रदेश सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी तीन शीर्ष माओवादियों को मार गिराया गया है।
Publish Date: Wed, 18 Jun 2025 10:38:14 AM (IST)
Updated Date: Wed, 18 Jun 2025 10:54:12 AM (IST)
डेढ़ करोड़ के इनामी तीन शीर्ष माओवादी ढेरHighLights
- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
- डेढ़ करोड़ के इनामी तीन शीर्ष माओवादी ढेर
- सुरक्षाबलों ने जब्त की दो एके-47 राइफल
नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर: आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी तीन शीर्ष माओवादियों को मार गिराया गया है।
मारे गए माओवादियों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना आहे आंध्र में संयुक्त तौर पर एक करोड़ से अधिक का इनामी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम), तेलंगाना के विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्य (टीएसजेडीसी) गजरला रवि और 50 लाख की इनामी टीएसजेडसी अरुणा शामिल हैं।
सुरक्षाबलों ने जब्त की दो एके-47 राइफल
सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके-47 राइफल और अन्य सामान जब्त किया है। गजरला रवि उर्फ उदय आंध्रा ओडिशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी था। उसे चार साल पहले ही यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी।
रावी वेंकट चैतन्य उर्फ अरुणा छत्तीसगढ़ में एक मुठभेड़ में मारे गए एक करोड़ के इनामी माओवादी चलपती की पत्नी और माओवादी आजाद की बहन थी। एक अन्य माओवादी अंजु एओबीएसजेडसी की एरिया कमेटी सदस्य के भी मारे जाने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: माओवादियों के मंसूबे विफल...56 लाख के इनामी 4 ढेर, घातक हथियारों ने उजागर की तैयारियां
NIA ने किया बड़ा खुलासा
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीजापुर जिले में बीते दो सालों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंपों पर हुए घातक हमलों के मामले में बड़ा पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया है कि इन हमलों को अंजाम देने से पहले माओवादियों ने डमी कैंपों में बकायदा ट्रेनिंग ली थी।
इसमें योजनाबद्ध तरीके से हमलावर तैयार किए और उन्हें हथियार चलाना सिखाया गया था। युवाओं की सुनियोजित भर्ती की गई, हथियारों का जखीरा जुटाया गया और लक्ष्य शिविरों की गहन रेकी कर अंतिम हमले को अंजाम दिया गया।