अकलतरा (नईदुनिया न्यूज)। युवक से नाजायज संबंध की भनक पति को लगने पर महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसे पᆬोन कर तालाब के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर हथौड़ा से सिर पर घातक प्रहार कर प्रेमी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्राम तरौद की सोनिया यादव ने ग्राम हरदी निवासी अपने पति गोलू यादव एवं देवर अजय यादव के साथ मिलकर अपने विवाह के पूर्व प्रेमी चुड़ामणी कैवर्त्य को धोखे से सुनसान स्थान पर बुलाया, जहां उसके पति गोलू यादव एवं देवर अजय यादव के द्वारा चुड़ामणी के सिर पर संघातिक वार करके उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा चुड़ामणी के मोबाईल के कॉल डिटेल खंगाले जाने पर वारदात का राज खुला। थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि ग्राम तरौद निवासी चुड़ामणी कैवर्त्य (24) पिता सुशील कैवर्त्य 2 अगस्त की शाम से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा अकलतरा पुलिस थाना में दर्ज कराई गई। कुछ दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा चुड़ामणी के मोबाईल का कॉल डिटेल खंगाले जाने पर उसके मोबाईल से आखरी कॉल सोनिया यादव के मोबाईल में जाने की बात सामने आई। पुलिस द्वारा सोनिया यादव से पूछताछ करने पर उसने चुड़ामणी कैवर्त्य के साथ अपना प्रेम प्रसंग होना स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति गोलू यादव को हो गई थी। सोनिया जब 2 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाने अपने मायके तरौद आई तो सोनिया का पति गोलू यादव चुड़ामणी को जान से मारने के उद्देश्य से अपने भाई अजय यादव को साथ लेकर तरौद आ गया। 2 अगस्त की रात को गोलू यादव ने अपनी पत्नी सोनिया यादव को चुड़ामणी कैवर्त्य को मोबाईल कर अपने घर के किनारे स्थित खईया तालाब के पास आने के लिए दबाव डाला। सोनिया के द्वारा चुड़ामणी कैवर्त्य को फोन कर खईया तालाब के पास बुलाये जाने पर गोलू यादव एवं अजय यादव के द्वारा उसके सिर पर लोहे के घन से संघातिक वार कर उसकी हत्या कर दी गई। 11 अगस्त को खईया तालाब के पास स्थित गड्ढे एवं झाड़ी में खोजबीन करने पर एक नर कंकाल प्राप्त हुआ। सुशील कैवर्त्य के द्वारा नर कंकाल के हाथ में पहना हुआ चूड़ा एवं कपड़े को देखकर शव को अपने बेटे चुड़ामणी कैवर्त्य का होना बताया। पुलिस द्वारा घटना स्थल के पास से लोहे का घन, एक रक्त रंजित बनियान एवं मृतक का मोबाईल जप्त करते हुए आरोपी सोनिया यादव, गोलू यादव एवं अजय यादव के विरुद्ध भादवि की धारा 302, 201, 34 के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया। यहां को सभी को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में एसआई बीपी तिवारी, एएसआई राजेश सिंह, युगल शर्मा, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह, आरक्षक सब्बीर मेमन, ओमप्रकाश कुर्रे, विरेन्द्र भैना, सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।