सक्ती। नईदुनिया न्यूज। तुर्रीधाम में 5 से 6 नवम्बर तक गौरा महापूजा एवं कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी समाज के लोगों द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस पूजा के संयोजक आदिवासी नेता व जिला पंचायत सदस्य सरवन कुमार सिदार हैं। इस संबंध में कार्यक्रम उन्होंने बताया कि आदिवासी मूल निवासी समुदाय के इस आयोजन के अंतिम दिवस 6 नवम्बर को समापन कार्यक्रम में सक्ती विधायक एवं छग विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत उपस्थित रहेगंें। विशिष्ठ अतिथि आबकारी,उद्योग एवं वाणिज्यकर मंत्री कवासी लखमा, स्कूल शिक्षा व सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, छग गोंड समाज अध्यक्ष एनएस मण्डावी, सर्व आदिवासी समाज छग अध्यक्ष बीपीएस नेताम, महासचिव गोंड समाज तरूण नेताम, गोंड समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष विनोद नागवंशी, अनुसूचित जनजाति सेवक संघ अध्यक्ष आरएन धु्रव, एसके उईके, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ रमेश यदुवंशी, नगर पालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीन तेरस कंवर, जनपद सदस्य सोनम संतकुमार चन्द्रा, सरपंच फुलबाई शामिल होंगे। वह कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंन्द नेताम करेंगे। जबकि इस आयोजन के पहले 5 नवम्बर को उद्घाटन के अवसर पर अधीक्षण यंत्री महासमुंद मुख्य अतिथि पीएल सिदार होंगे। विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम सुभाष सिंह राज, सीपी सिंह, डा. अनिल जगत, डा. आरएल ठाकुर, कृष्णा सिदार, गोंड समाज अध्यक्ष रतनपुर सेवकराम मरावी, गोंड समाज अध्यक्ष परमेश्वर जगत अकलतरा, गोंड समाज अध्यक्ष संतोष नेताम चांपा, रामप्रसाद नेताम, ईश्वर सिंह कंवर, आरएस मार्को उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक गोंड समाज सक्ती जितेन्द्र बहादूर सिंह द्वारा किया जाएगा। कबड्डी खेल का शुभारंभ 5 नवम्बर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 12052 एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 8052 एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 6052 रूपए एवं शील्ड, चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को 4052 रूपए एवं शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।