
नईदुनिया न्यूज सक्ती । रेलवे स्टेशन के सोंठी रेलवे फाटक एवं टेमर रेलवे फाटक के पास नए आरओबी का भूमि पूजन 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे एवं दर्शना जरदोश वर्चुअल रूप से करेंगे । इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर के अधिकारियों का 22 फरवरी को सक्ती आगमन हुआ।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के सामने प्रस्तावित 26 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की । इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से बुकिंग काउंटर के सामने वर्चुअल कार्यक्रम होगा, जहां एलइडी के माध्यम से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। जिसमें सक्ती शहर, आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा समूह के लोग उपस्थित रहेंगे। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्रीगण भारत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुन: विकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरब्रिज का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे ।
इसे लगभग 50 लाख लोग एक साथ देख सके इस दिशा में भारतीय रेलवे भी प्रयासरत है । रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सक्ती रेलवे स्टेशन के नजदीक होने वाले इस दो बड़े कार्यक्रमों के अलावा राबर्टसन रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी यह वर्चुअल कार्यक्रम होगा। रेलवे के अधिकारियों ने आम नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।