नईदुनिया प्रतिनिधि, जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव से लापता जिस युवक को पुलिस चार दिन से शिवनाथ नदी में गिरने की आशंका पर तलाश कर रही थी, वह सकुशल मिल गया है। युवक दिल्ली चला गया था, जिसे दिल्ली से वापस आने पर पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले लोगों को शिवनाथ नदी के पुल पर एक बाइक चालू हालत में मिली थी। बाइक के साथ एक फोन भी मिला था। जिससे लोगों को शक हुआ कि शायद युवक नदी में गिर गया होगा और डूब गया होगा। इस शक में पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम पिछले 4 दिनों से युवक की तलाश नदी में कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने खूद अपने डूबने की झूठी कहानी रची। युवक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पिता पर लाखों रुपये का कर्ज था और उसके नाम पर 40 लाख का इंश्योरेंस था। युवक ने यह साजिश रची जिससे की युवक को मृत समझकर उसके घर वालोंं को इंश्योरेंस का पैसा मिल जाए।
लेकिन मामला गुम हुए युवक की कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसकी तलाश की। जिसमें 20 अगस्त को इंस्टाग्राम एकाउंट से उसके सलामत होने की जानकारी मिली। जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने तलाश तेज कर दी। 23 को युवक ने एक राहगीर का फोन लेकर अपने भाई को फोन किया। जिसकी जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि युवक बिलासपुर में छिपा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bilaspur News: झोपड़ी में बना ली नकली कीटनाशक फैक्ट्री, अधिकारियों को भनक तक नहीं
तनौद गांव का युवक कौशल श्रीवास, कमरीद गांव के पुल के पास बाइक, 1 मोबाइल और एक जूता छोड़कर चला गया था। बाइक के चालू हालत में मौके पर मिलने से पुल के नीचे शिवनाथ नदी में आशंका को लेकर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम चार दिन से खोजबीन कर रही थी। आखिरकार युवक कौशल श्रीवास बिलासपुर में मिल गया है, वह दिल्ली चला गया था और पुलिस की टीम ने युवक को पामगढ़ थाना लाया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।