नईदुनिया प्रतिनिधि, जांजगीर-चाम्पा: जिले के अकलतरा क्षेत्र से एक महिला के ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर अकलतरा के ग्राम कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन के नीचे आ गई। इस घटना में महिला की कट कर मौत हो गई है। लेकिन गनिमत है कि उसका बच्चा सुरक्षित है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है।
मिली जानकारी अनुसार, मृतका की पहचान कल्याणपुर के पास ग्राम पंचायत दर्री टांडे की शिवकुमारी के रूप में हुई है, जिसके पति मंतराम बताया जा रहा है। महिला घर से बाहर दूसरे शहर में रहकर काम करती थी, दो तीन दिन पहले बाहर से वापस लौटी थी। रात में संभवतः घरवालों के साथ विवाद हुआ होगा। जिसके बाद वह अपने लगभग 1 साल के बच्चे को लेकर घर से निकल गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश, बहादुरी से किया मुकाबला
बता दें कि महिला कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक पर आई और जान देने की नीयत से ट्रेन के नीचे आ गई। महिला का साल भर का बेटा ट्रैक में गिरा रोता रहा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर किसी ने इस घटना की सूचना अकलतरा रेलवे स्टेशन में दी और बच्चे को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। आस-पास के लोगों का ऐसा मानना है कि बच्चे के ऊपर और अगल-बगल से दो -तीन ट्रेनें गुज़री हैं लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। देखने वालों ने इसे भगवान का चमत्कार बताया।
यह भी पढ़ें: Raipur Illeagal Conversion: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया अवैध मतांतरण, पास्टर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी का पहले विवाह हो चुका है और पहले पति से उसके दो बच्चे हैं। यह बच्चा उसके दूसरे पति मंतराम से है। मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल पति घर में नहीं है। रेलवे पुलिस ने इस पूरे घटना की सूचना अकलतरा थाना पुलिस को दे दी है।