नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार के साथ ट्रेन में लूटपाट की कोशिश हुई है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर अपने एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रीवा से बिलासपुर यात्रा के दौरान कटनी में उनके साथ लूटपाट की कोशिश की गई है।
वीडियो से मिली जानकारी के अनुसार, ज्योत्सना ताम्रकार रीवा से बिलासपुर की यात्रा कर रही थी। इसी दौरान कटनी जंक्शन के पास आउटर पर खड़ी ट्रेन में एक नकाबपोश युवक ने उनके साथ लूटपाट की कोशिश की। नकाबपोश युवक अभिनेत्री का पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ज्योत्सना ताम्रकार ने साहस दिखाते हुए लुटेरे का हाथ पकड़ लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की। खुद को छुड़ाने के लिए आरोपी ने अभिनेत्री के चेहरे पर मुक्के से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: Raipur Illeagal Conversion: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया अवैध मतांतरण, पास्टर गिरफ्तार
घटना के बाद ज्योत्सना ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांगी, लेकिन किसीभी प्रकार की सहायता नहीं मिली। इसके बाद अभिनेत्री ने खुद इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने अभिनेत्री की बहादुरी की सराहना करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।