ग्यारह करोड़ से पूरा होगा जशपुर-सन्ना के बीच अधूरा सड़क का निर्माण
लंबे समय से अधर में लटके जशपुर-सन्ना सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 10 किलोमीटर सड़क निर्माण के ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 02 Mar 2023 09:35:03 PM (IST)Updated Date: Thu, 02 Mar 2023 09:35:03 PM (IST)

जशपुरनगर। लंबे समय से अधर में लटके जशपुर-सन्ना सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। लगभग 10 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए सरकार को 11 करोड़ रुपये के ऋण को स्वीकृति मिल गई है। मार्च माह के आखिर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की आशा जिम्मेदार अधिकारी व्यक्त कर रहें हैं। जशपुर से सन्ना के बीच लगभग 52 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण के कार्य को प्रदेश सरकार ने 2014 में स्वीकृत किया था। निविदा प्रक्रिया के बाद इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी अंबिकापुर की एक निर्माण कंपनी को दी गई थी। लेकिन विवादों में फंस जाने से सड़क निर्माण कार्य अधूरा रह गया। सरकार ने इस सड़क के लिए नए सिरे से बजट स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्य को हरी झंडी दी। लेकिन तकनीकी कारणों से हर्राडीपा से सोनक्यारी के बीच 10 किलोमीटर की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इस अधूरे सड़क को लेकर बीते पांच साल से अधिक समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है।
11 करोड़ का है बजट
जशपुर और सन्ना के बीच अधूरे पड़े 10 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश सरकार को 11 करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेजा था। दरअसल इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की घोषणा वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। लेकिन सड़क निर्माण की यह फाइल शासन स्तर पर एक टेबल से दूसरे टेबल में धूल खाती रही। इस सड़क निर्माण को लेकर बीते साल उस समय हलचल तेज हुई जब जर्जर सड़क से परेशान सोनक्यारी के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए सड़क में उतर आए। सड़क जाम कर मुख्यमंत्री की घोषणा की याद करते हुए नारेबाजी करने लगे। आनन फानन में प्रशासन शासन स्तर पर सड़क निर्माण की फाइल की खोजबीन शुरू हुई और कागजी खानापूर्ति पूरी कर 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी गई। लेकिन सड़क निर्माण का मामला एक बार फिर एशियन विकास बैंक में ऋण की फाइल अटक जाने से पेंच फंस गया था।
सुर्खियों में रहा है सड़क
बीते पांच साल से अधिक समय ये जशपुर-सन्ना सड़क मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहा है। इस सड़क निर्माण को लेकर सबसे बड़ा विवाद उस समय हुआ था,जब विभाग पर बिना निर्माण के ही ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच के बाद निर्माण कंपनी और लोक निर्माण विभाग के तात्कालिन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई थी। इस सड़क ने दूसरी बार उस समय मीडिया में सुर्खियां बटोरी,जब प्रदेश के तात्कालिन लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत ने अपने इंटरनेट मीडिया फेसबुक में एक सड़क की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया था कि यह जशपुर और सन्ना सड़क की सुंदर तस्वीर है। जबकि इस सड़क की हाल उस समय बेहद जर्जर थी। बीते दो साल से जर्जर सड़क के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आंदोलन ने भी इस विवादित सड़क को लगातार चर्चा में बनाए रखा हुआ है।
वर्जन
जशपुर से सन्ना के बीच अधूरे पड़े 10 किलोमीटर की सड़क के लिए लोन का मामला क्लीयर हो गया है। इसी माह काम शुरू हो जाने की आशा है।
विरेन्द्र चौधरी,ईई,लोक निर्माण विभाग,जशपुर
-