नईदुनिया प्रतिनिधि, जशपुर। सरकारी अस्पताल में जन्मे नवजात शिशु को टीका लगाने व बीमारी का इलाज कराने के बहाने नर्स ने एक दंपत्ति को गोद दे दिया। काफी दिनों तक बच्चा ना मिलने पर पीड़ित महिला के पति ने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने नवजात शिशु को कोरबा जिले से बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने सरकारी अस्पताल की नर्स के साथ नवजात शिशु को अवैध रूप से गोद लेने वाले दंपत्ति शामिल है। मामला जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव का है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के रहवासी ने थाना में किए गए शिकायत में बताया कि उसने पहली पत्नी की बीमारी से मृत्यु हो जाने पर दूसरी विवाह किया है। पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्होंने 28 अगस्त 2025 को पत्नी को पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। इसी दिन पत्नी ने एक कन्या को जन्म दिया। प्रसव के बाद वह समान लेने के लिए घर आया था। वापस अस्पताल पहुंचने पर उसे पत्नी के पास बालिका नहीं थी।
पूछने पर पत्नी ने बताया कि अस्पताल की नर्स बालिका को टीका लगाने ले गई थी। साथ ही उसने बताया था कि कन्या को गंभीर बीमारी है। इसके उपचार में बहुत खर्चा होगा। इसलिए नवजात कन्या को कोरबा जिले से आए निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज ले गए हैं। कन्या के स्वस्थ होने पर उसे वापस कर देंगे।
प्रार्थी के अनुसार काफी दिन तक कन्या के ना लौटाने पर जब उन्होंने नर्स अनुपमा टोप्पो से संपर्क किया तो वह कोई ना कोई बहाना बना कर टालती रही। आखिर में थक कर नवजात कन्या के पिता ने पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने तीनो आरोपितों के विरूद्व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम (जेजे एक्ट) की धारा 80,81 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पत्थलगांव पुलिस की टीम ने कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के बलगी रोड लाटा निवासी निशिकांत मिंज 43 वर्ष और सुमन वानी मिंज 43 छापा मार कर नवजात कन्या को संरक्षित किया और गोद लिये जाने के वैध दस्तावेज पेश ना किये जाने पर निशिकांत और सुमन वानी मिंज को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया। यहां दोनों आरोपितों के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्थ्लगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स अनुपमा टोप्पो को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- CG Religion Conversion: माझी जनजाति की बच्चियों को लालच देकर धर्मांतरण का प्रयास, महिला के खिलाफ केस दर्ज
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि नर्स के द्वारा, माता पिता को धोखे में रख कर नवजात बच्ची को एक दंपति को दे दिया गया था, नवजात बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नर्स तथा नवजात बच्ची को अपने पास रखने वाले एक दंपति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है, व नवजात शिशु को बरामद कर, चाइल्ड हेल्थ व वेलनेस सेंटर में रखा गया है।