कुनकुरी (नईदुनिया न्यूज) मानव तस्करों के जाल में फंसी आदिवासी किशोरी को जशपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से बरामद किया है। प्रेमजाल में फांस कर अपहरण के इस पूरे मामले में पीड़िता के एक स्वजन की भी बड़ी भूमिका रही। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर,जेल दाखिल कर दिया है।

कुनकुरी थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया कि किशोरी के गुम होने की सूचना पर पुलिस धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर,जांच में जुटी हुई थी। साइबर सेल के सहयोग से किशोरी का मोबाइल को ट्रेस किए जाने पर उसका लोकेशन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पाया गया। अपहृत हुई किशोरी को बरामद करने के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने कुनकुरी की महिला पुलिस अधिकारी एएसआई मानेश्वर साहनी की अगुवाई में एक टीम 9 जुलाई को रतलाम के लिए रवाना किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की इस टीम में चाइल्ड लाइन की सदस्य रमा चावलकर को भी शामिल किया गया था। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि कुनकुरी से तकरीबन 15 सौ किलोमीटर की दूरी तय कर पुलिस की टीम ने रतलाम जिले के बड़ोदिया गांव में अपहरण के संदेही विशाल भट्ट के घर दबिश दी। लेकिन इस वक्त तक संदेही किशोरी को लेकर अन्यत्र फरार हो चुका था और अपना व पीड़िता के मोबाइल को बंद कर दिया। इससे टीम को लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। किशोरी की तलाश में जशपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से संदेही के रतलाम,भोपाल, नीमच जिलों में संदेही के रिश्तेदारों के घरों में दबिश दी। सात दिनों के अथक प्रयास के बाद आखिर में जशपुर पुलिस की टीम ने किशोरी को देवास में आरोपित विशाल भट्ट के कब्जे से बरामद किया। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़ित किशोरी ने बताया कि आरोपित विशाल भट्ट से उसका परिचय गांव में ही हुआ था। यहां वह बिजली मिस्त्री के रूप में काम किया करता था। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फांस कर,शादी का झांसा दिया था। पीड़िता के मुताबिक गांव से आरोपित के चले जाने के बाद,उसके बड़े पिता,अपनी मोबाइल से उसकी बात कराते थे। शादी के लिए आरोपी द्वारा बुलाएं जाने पर पीड़ित के बड़े पिता ने ही उसे आरोपी के पास रतलाम पहुंचाया था। रतलाम से अलग अलग जगह ले जाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। मामले में कुनकुरी पुलिस ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बड़ौदिया गांव का निवासी आरोपी के विशाल भट्ट पिता बगदी और पीड़िता के बड़े पिता के खिलाफ धारा 363, 366, 376, पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

-----------------

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़