0- वाल्मीकि कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के भूतपूर्व छात्रों का हुआ सम्मेलन
भानुप्रतापपुर। नईदुनिया न्यूज
शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूर्ण कर चुके वर्ष 2008 से 2018 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए व अपनी यादों को साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं सरस्वती वंदना कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, विशिष्ट अतिथि जनक नंदन कश्यप, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, पंकज वाधवानी, राजन कश्यप, हितेश तिवारी, दिव्येश कुमार पांडये उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विरेंद्र ठाकुर ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता एक मिशन की तरह है। यह एक व्यापक विषय है जिसमें पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं। इस महाविद्यालय से पढ़ कर गए कई विद्यार्थी अपने जीवन मे सफल होकर कार्य कर रहे हैं। भूतपूर्व छात्र सम्मेलन का यह पहला प्रयास है आने वाले समय मे इसे और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम को छात्रसंघ प्रभारी आरके दर्री ने संबोधित करते हुए कहा है कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद पुराने पलों और पुराने रिश्तो का जश्न मनाने के साथ-साथ नए रिश्तों का अध्याय शुरू करने से है। यहां वह अवसर है जब सभी पुराने छात्र अपने कॉलेज में इकट्ठा होकर पुरानी यादों को ताजा करते हैं। साथ ही आशा की नई किरण, नई दोस्ती के नए युग की नींव डालते हैं। कार्यक्रम को क्रीड़ा अधिकारी सीपी ठाकुर ने भी संबोधित किया।
महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर सेवा दे चुके निरंजन कुमार ने कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता विभाग में इस तरह की पहली आयोजन है जो अपने आप में एक उपलब्धि है। उन्होंने पत्रकारिता विभाग की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि बीजेएमसी की पढ़ाई पूर्ण कर आज कई विद्यार्थी पत्रकारिता, शिक्षा, शोध आदि क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है, यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है ।
पूर्व छात्र कुमार सिंह टोप्पा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी पूर्व विद्यार्थियों के लिए यादगार दिन है क्योंकि आज हमें 8 साल बाद अपने सभी मित्रों एवं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मिलने का मौका मिला है। उन्होंने कॉलेज में प्राप्त शिक्षा ग्रहण के सुखद अनुभव एवं ज्ञान को वर्तमान छात्र एवं महाविद्यालय परिवार के साथ साझा किया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र में प्रतिमा नेगी, सरिता समरथ, मयंक सोनी, सुजीत दास, महेश्वरीन पुरामे, महिमा यादव, कामिनी समरथ, महेंद्र सिन्हा ने भी कालेज में बिताए दिनों को याद कर अपना अनुभव शेयर किया।
प्रयोगिक समाचार पत्र का विमोचन
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने भूतपूर्व छात्र सम्मेलन की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ही छात्र जीवन की मधुर स्मृतियों को याद कर मन प्रफुल्लित होने के साथ ही एक नई ताजगी का एहसास होता है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पत्रकारिता में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रायोगिक समाचार पत्र का विमोचन किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
पूर्व और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने एक साथ किया डांस
कार्यक्रम में डीजे के धुन में पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं ने डांस भी किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता के सहायक प्राध्यापक श्रीदाम ढाली ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, एनएसएस प्रभारी डॉ भूमिराज पटेल, केके प्रधान, रितेश कुमार नाग, डॉ. एनए मंसूरी, डॉ. मनीषा ठाकुर, कामनी साहू, राजनाथ पोटाई सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।