फोटो 07 राज 20 मोतीपुर-रामनगर क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से शुरू हो गया है।
राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजनांदगांव से बोरतालाब रेलवे स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाने का काम कर रहा है। पिछले एक साल से काम धीमी गति से चल रहा था लेकिन पिछले एक सप्ताह से काम में तेजी आई है। राजनांदगांव से बाकल, और डोंगरगढ से जटकंहार तक बेस बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। रेलवे अब राजनांदगांव की ओर से बिजली के खम्भे लगाने का काम शुरु कर रहा है। खम्भा लगाने के बाद ही पटरी बिछाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। मोतीपुर-रामनगर क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से शुरू हो गया है। रेल लाइन के लिए यहां फिलिंग कार्य किया जा रहा है। लाइन का काम तेजी से बढते हुए डोंगरगढ की ओर जा रहा है। मोतीपुर रेलवे क्रासिंग के पास तीसरी लाइन का बेस बनाने से रामनगर जाने वाली सड़क संकरी हो गई है।
सालांत तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट
तीसरी लाइन का काम दुर्ग से राजनांदगांव तक पूरा हो चुका है। अब रेलवे राजनांदगांव से बोरतालाव तक इसका विस्तार कर रहा है। जिस तेजी से फिलिंग करने के बाद बेस बनाने का काम किया जा रहा है ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक तीसरी रेल में गाड़ियां दौड़ने लगेंगी हालाकि इस मामले में रेल अधिकारी या प्रोजेक्ट में काम करने वाले इंजीनियर कुछ भी कमीटमेंट करने से बचते नजर आ रहे हैं। मामले की जानकारी लेने के लिए इंजी रेड्डी से मो 9752878212 पर संपर्क किया गया लेकिन वह कुछ भी जानकारी देने से मना करते नजर आए।
क्रासिंग बेरियर करना पड़ेगा शिफ्ट
तीसरी लाइन बनाने के लिए मोतीपुर सहित डोंगरगढ तक आठों बेरियर को शिफ्ट करना पड़ेगा। मोतीपुर में तीसरी लाइन का काम शुरू होते ही रेलवे प्रशासन ने रेलवे संबंधित जमीन की रेलींग हटवाकर सड़क की ओर बढा कर लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि काम पूरा होने के बाद भी अब रेलींग वहीं ही रहेगी। रेलिंग की सीध से ही बेरियर भी लगाया जाना है बेरियर लगाने के बाद ट्रेन निकलने तक इंतजार करने के लिए सड़क में जगह नही बची है। सड़क की दूसरी ओर पक्के मकान बने हुए हैं। इसलिए दूसरी तरफ सड़क चौड़ी नहीं की जा सकती है। इसलिए अब केवल अतिक्रमण हटाकर जितनी सड़क बचेगी उसी से काम चलाना पड़ेगा। पहले भी नगर निगम अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया था लेकिन समय के साथ फिर से पूरी सड़क अतिक्रमण की चपेट में आ गई है।
इतवारी टाटा पैसेंजर ढाई घंटे लेट, मेमू रही रद
बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व कलमना के रेल खंडो में एक फरवरी से 21 फरवरी तक मेंटनेंस का काम किया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को रायपुर डोंगरगढ मेमू रद रही। मेंटनेंस के कारण ही 58112 इतवारी टाटानगर पैसेंजर को करीब ढाई घंटे की देरी से रवाना किया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मार्च महीने तक इस गाड़ी को हर शनिवार रद रखा जाएगा। 68721 रायपुर डोंगरगढ मेमू को भी दुर्ग में समाप्त किया जा रहा है। कल और 22 फरवरी को गोंदिया से रायपुर के बीच चलने वाली 68724 मेमू को भी दुर्ग में समाप्त किया जाएगा।