नईदुनिया प्रतिनिधि, कांकेर: प्यार की खातिर लोग हद से गुजर जाते हैं, यह सिर्फ एक फिल्मी डायलॉग नहीं है कुछ लोग सच में हद से पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ कांकेर जिले के हल्बा थानांतर्गत ग्राम डूमरपानी में रहने वाली एक युवती ने किया है। अपने बॉयफ्रेड को बाइक दिलाने के लिए प्रेमिका चोर बन हई। आरोपी युवती ने अपने ही परिचित के घर से एक लाख नगद और एक लाख के जेवर चुरा लिए।
जानकारी के अनुसार, हल्बा थाना पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। कन्हैया पटेल ने 9 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 8 अगस्त के रात जब वह बाजार से लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। घर का समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, कमरे में दो पेटियां खुली हुई थी जिसमें से 1 लाख रुपये और सोने चांदी के आभूषण गायब थे। इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी वाले दिन करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा गांव में संदिग्ध हालत में घुम रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें आरोपी करूणा पटेल (उम्र 22) ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में युवती ने बताया की उसने यह चोरी अपने प्रेमी ताम्रध्वज विश्वकर्मा 24 बाइक दिलाने के लिए की थी।
यह भी पढ़ें:'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छीन गया 3 परिवारों का सहारा
चोरी करने वाली प्रेमिका ने बताया कि बाइक खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में दोनों ने मिलकर चोरी करने का प्लान बनाया और बारदात को अंजाम दिया। 8 अगस्त को करीब 2 बजे दोनों आरोपी कन्हैया पटेल के घर पहुंचे। बॉयफ्रेंड बाहर निगरानी कर रहा था, इस दौरान युवती ने घर के भीतर घुसकर चोरी को अंजाम दिया।
युवती ने चोरी के पैसे को बाइक खरीदने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को दे दिया और गहने अपने घर ले गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 95 हजार रुपये और गहने बरामद कर लिए हैं। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।