
कांकेर। पंडरी स्थित होटल में फैशन फ्रिंजी सीजन दो का स्टेट लेबल फिनाले रखा गया। मिस,मिसेज और मिस्टर छत्तीसगढ़ के टाइटल के लिए राज्य के कई जिलों से चूने गए 50 फाइनलिस्ट ने यहां परफार्मेंस दी। मिस छत्तीसगढ़ का खिताब वैष्णवी जैन ने जीता। सभी विनर सितंबर में होने वाले नेशनल लेवल कांटेस्ट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। नेशनल विनर बनने पर दिसंबर में दुबई में होने वाले इंटरनेशनल कांटेस्ट में शामिल होने का मौका मिलेगा। सनराइस यूथ मंडल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रखे गए कार्यक्रम में मिसेज एशिया 2021 की विनर शिखा साहू, इंडिया सुपर माडल की सोनिका रे, एक्टर बंटी चंद्राकर बतौर जज मौजूद थे।
20 साल की वैष्णवी जैन पिता विष्णु जैन कांकेर सिंगारभाट की रहने वाली हैं जो बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया, की घर मे ही पिछले दो महीने से पेंसिल हिल पहनकर रैंपवाक की प्रैक्टिस कर रही थी। मेरा चेहरा ऐसा है कि हर कोई यही पूछता हैं कि मणिपुरी हो क्या? फेस कट और लुक को ध्यान में रखकर मैंने शो के ट्रेडिशनल राऊंड में मणिपुरी दुल्हन जैसी ड्रेस पहनी। अपनी स्ट्रेटजी में कामयाब भी रही। मिस छत्तीसगढ़ बनने पर सभी परिचित और मेरे गुरुजनों ने बधाई दिया।
मानसिक रोगी का जन सहयोग संस्था ने उपचार के बाद भेजा घर
समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार एक अगस्त को कांकेर में भटक रहें मानसिक रोगी के व्यक्ति का ईलाज करने के बाद बस से उसके गृहग्राम भेजा। जन सहयोग के सदस्यों ने शहर में साधू की तरह दिख रहें भटकने वाले एक मानसिक रोगी व शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके व्यक्ति जो पागल था। उसे संस्था के अध्यक्ष पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में संस्था के लोगों ने उसे पकड़ कर पहले नहलाया फिर बाल कटिंग करवाया और यथा संभव इलाज करने के बाद उसे भरपेट खाना खिलाया गया।
इस दौरान उस मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपना नाम प्रेम राज तादुलकर भानुप्रतापपुर निवासी होना बताया जहां उसका भाई व अन्य परिवार रहते है। उस व्यक्ति द्वारा बताए पते पर उसे भेजने के लिए संस्था ने उसका बस का टिकट कटवाया फिर बस चालक व परिचालक को सही सलामत उसे भानुप्रतापपुर छोडने को कहकर बस में बैठा दिया गया।