
नरहरपुर। ग्राम पंचायत डुमरपानी में आदिवासी समाज ने जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मोहन मांडवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन को आदिवासी समाज बिरसा मुंडा जयंती के रूप में सदियों से मनाते आ रहा है, परंतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदिवासी समाज और संस्कृति के प्रति सम्मान देखिए, जिन्होंने आज के दिन को जनजातीय गौरव दिवस के नाम से मनाने की घोषणा कर आदिवासी समाज का पूरे देश में मान बढ़ाया है।
आदिवासी समाज सभी को साथ लेकर चलने वाला समाज है। आदिवासी समाज प्रकृति पुजक व संस्कृति की रक्षा करने वाला समाज है, हमें भी भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलना चाहिए। जिससे समाज का उत्थान हो सके संबोधन की इसी कड़ी में आदिवासी गोंडवाना समाज क्षेत्र डूमरपानी अध्यक्ष बरतिया राम नेताम, सियाराम कोमरे, मीना मरकाम सरपंच डूमरपानी, भोपेश नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष नरहरपुर, टिकेश्वर सिन्हा प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री, हेमंत कोराम महामंत्री जनजाति गौरव मंच कांकेर, हेमलाल मरकाम जिला पंचायत सदस्य कांकेर, यमुना सिन्हा जनपद सदस्य जनपद पंचायत पंचायत, भानु नेताम सदस्य जनजाति गौरव मंच कांकेर, संजय जुर्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश नागदौने मंडल अध्यक्ष नरहरपुर, मुकेश संचेती सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत, योगेश सोनवंशी मंत्री युवा मोर्चा अजय साहू (अज्जु) युवा मोर्चा मंत्री जिला कांकेर, आशा जुर्री पार्षद रामू रामु वट्टी, कमलेश्वरी जुर्री, सुभाष ध्रुव, राधिका ताराम, उमेंद्र मंडावी, सीमा कुंजाम, गांव के वरिष्ठ गौकरण मंडावी, माखन मंडावी, सूरीतराम, तुलसी राम नेताम, बल्लू राम मंडावी की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चे एवं महिलाओं के लिए रंगोली, रस्सी खींच, जलेबी दौड़, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।