नईदुनिया न्यूज,पखांजूर। गैस एजेंसी संचालक हितग्राही महिलाओं को गुमराह कर अधिक दर पर निजी दुकान का चूल्हा बेचकर शासन की योजनाओं के साथ धांधली कर रहे हैं। मामला परलकोट क्षेत्र का है, जहां मां आमाबोदनी गैस एजेंसी अंतागढ़ के संचालक गौतम जायसवाल मटोली में एक वर्ष से गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं।
नईदुनिया समाचार पत्र में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है, परंतु शासन द्वारा दिए जाने वाले गैस चूल्हे को दरकिनार कर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से निजी दुकान से महंगे दाम पर चूल्हा बेचा जा रहा है।
शासन से आबंटित चूल्हा हितग्राहियों को दिया जाना था, मगर संचालक द्वारा निजी दुकानों से चूल्हा देकर प्रति हितग्राही 1510 रुपये लिए जा रहे हैं।
एजेंसी संचालक गौतम जायसवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो चूल्हा दिया जा रहा है वह ठीक नहीं है और उसमें दुर्घटना हो सकती है, जिसके लिए हितग्राही खुद जिम्मेदार होंगे।
योजना को बदनाम करने की कोशिश
गैस कनेक्शन पर हितग्राहियों को भ्रमित करना न केवल सरकारी योजना को बदनाम करना है, बल्कि हितग्राहियों के अधिकारों का हनन भी है। एजेंसी संचालक हितग्राहियों पर दबाव बनाकर महंगे चूल्हे खरीदने को मजबूर कर रहे हैं, जबकि योजना के अनुसार मुफ्त कनेक्शन और चूल्हा मिलना था।
संचालक के कथन पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या केंद्र सरकार गरीब परिवारों को निम्न गुणवत्ता के चूल्हे देकर खतरे में डाल रही है?
पहले भी सामने आ चुकी है गड़बड़ी
हितग्राहियों का कहना है कि इससे पहले भी इस एजेंसी द्वारा इसी प्रकार की गड़बड़ी की जा चुकी है। मीडिया द्वारा जब संचालक से पूछा गया कि कुल कितने गैस कनेक्शन बांटे जाने हैं, तो उन्होंने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मां आमाबोदनी एचपी गैस एजेंसी को 200 से अधिक गैस कनेक्शन बांटने हैं, लेकिन अब तक केवल 34 हितग्राहियों को ही कनेक्शन दिया गया है।